HUF क्या है और इसके नियम क्या – क्या है?

बैंकिंग वित्तीय लेनदेन और टैक्स संबंधी मामलों में अक्सर HUF का जिक्र होता है । अक्सर लोग इसका मतलब नहीं समझ पाते टैक्स बचत के मामलों में HUF होने पर कुछ लाभ मिलते हैं । इसकी बहुत ही कम लोगों को जानकारी होती है इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने यह Article HUF पर फोकस किया है । इस लेख में हम लोग जानेंगे कि HUF का अर्थ क्या है और इसके नियम क्या – क्या है? (What is Hindu Undivided Family in Hindi) और इसके कुछ नियम के बारे में । 

एचयूएफ का फुल फॉर्म होता है – Hindu Undivided Family । इसका अर्थ होता है – अविभाजित हिंदू परिवार या संयुक्त हिन्दू परिवार ।  

इस शब्द से पहली नजर में एक युवक का जो अर्थ निकलता है । उससे लगता है कि हिंदू धर्म को मानने वाले ऐसे परिवार जो अविभाजित हो यानी संयुक्त रूप से हो, यानी कि एक साथ रह रहा हो वह अविभाजित परिवार कहलाएगा लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है ना तो सिर्फ हिंदू परिवार एचयूएफ होता है और ना ही सभी हिंदू परिवार HUF होते हैं और ना ही सभी संयुक्त परिवार जो कि साथ रहते हैं एचयूएफ होते हैं ।

Hindu Undivided Family (HUF) क्या होता है?

एक संयुक्त हिन्दू परिवार (HUF) से आशय ऐसे परिवार से है, जिसके पास संयुक्त पैतृक संपत्ति, या व्यापार हो और वह परिवार, पारिवारिक व्यवसाय में जुटा हो। (Joint Family Business or Property) संयुक्त हिन्दू परिवार पर हिन्दू विधि के प्रावधान लागू होते हैं। संयुक्त हिन्दू परिवार का पंजीयन आवश्यक नहीं है। हिन्दू उत्तराधिकारी अधिनियम 1956 के प्रावधानों से यह अधिशासित होता है।

Hindu Undivided Family (HUF) बनाने के नियम : 

कर्ता एक संयुक्त हिन्दू परिवार का व्यवसाय कर्ता द्वारा होता है, जो कि परिवार का मुखिया/वरिष्ठ पुरुष व्यक्ति, जो अवयस्क सहभागी भी हो सकता है, (Senior most coparcener which can be a minor also) होता है।

  • संयुक्त परिवार के अन्य सदस्यों को जन्म से या गोद लेने से, (members by birth or by adoption) संयुक्त हिन्दू परिवार के व्यवसाय का सहभागी (coparceners) बनने का अधिकार प्राप्त हो जाता है।
  • कर्ता के द्धारा परिवार की पैतृक Property पर प्रभार उत्पन्न करने के निर्णय में समस्त सहभागी सम्मिलित होने की आवश्यकता नहीं है।
  • कर्ता के द्वारा परिवार के Joint Business को चलाना उसके लिए Loan प्राप्त करना, आस्तियों पर भार देना, Agent नियुक्त करना अथवा संपत्ति को परिवार की भलाई के लिए किसी भी प्रकार से प्रयोग करने का अधिकार प्राप्त रहता है। (Karta has the absolute authority to conduct the business of the HUF, obtain loans for a business of the HUF, create charges over the assets of the HUF, appoint agents or deal with the property & assets).
  • अन्य सहभागियों का इसमें दायित्व, Paternal Property में उनके भाग के बराबर का होता है। कर्ता एक अवयस्क सहभागी (Minor Co-partner) के पैतृक सम्पत्ति के हिस्से पर भी प्रभार उत्पन्न कर सकता है |
  • कर्ता की मृत्यु होने पर परिवार का दूसरा सबसे वरिष्ठ पुरुष व्यक्ति, जो अवयस्क सहभागी भी हो सकता है, कर्ता बन जाता है। एक संयुक्त हिन्दू परिवार, किसी साझेदारी फर्म का सदस्य नहीं बन सकता ।

> Promissory Note क्या है? What is Promissory Note in Hindi?

> Commercial Paper और Certificate of Deposit में क्या अंतर है?

HUF (Hindu Undivided Family) के बैंक खाता खोलने के नियम :-

संयुक्त हिन्दू परिवार का खाता खोलते समय निम्नलिखित सावधानियां रखी जानी चाहिए:

  1. खाता, कर्ता या Family Business के नाम से खोला जाना चाहिए।
  1. कर्ता व अन्य सदस्यों से इस आशय की घोषणा, कि व्यवसाय में कोई बाहर का व्यक्ति शामिल नहीं है, लेनी चाहिए
  1. Account का संचालन, कर्ता द्वारा Signature होना चाहिए। 
  1. Account का उद्देश्य, Family Business होना चाहिए। 
  1. Loan Document, कर्ता द्वारा हस्ताक्षरित होने चाहिए (Karta is personally liable for the loan), किन्तु सुरक्षात्मक दृष्टि से, अन्य पुरुष सदस्यों को भी शामिल किया जा सकता है, जिससे वह निजी तौर पर उत्तरदायी बने रहेंगे। 
  1. केवल पैतृक संपत्ति को ही, प्रतिभूति (Security) के रूप में स्वीकार करना चाहिए। 
  1. यदि कर्ता के अतिरिक्त किसी अन्य सहभागी या अन्य व्यक्ति द्वारा खाते का संचालन किया जाना हो, तब कर्ता की लिखित सहमति प्राप्त की जानी चाहिए।
  1. कर्ता के द्वारा लिखे गए Cheque का भुगतान, कोई दूसरा सहदायक नहीं रोक सकता । (cheques issued by Karta or his agent, cannot be stopped from being paid, by a coparcener, if he is not authorized by the Karta to do so).
> हिंदू उत्तराधिकार कानून में 2005 में संशोधन किया गया जिसके पश्चात लड़कियों को भी लड़के के बराबर का अधिकार HUF में मिलेगा ।

> बेटी के शादी होने के पश्चात वह अपने पिता की एचयूएफ की सदस्य बनी रहेगी और अपने पति के एचयूएफ की सदस्य भी बन जाएगी ।

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा आर्टिकल HUF का क्या है और इसके नियम क्या – क्या है? (What is Hindu Undivided Family in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी इसके लिए आपको और कहीं जाने की जरूरत नहीं है|

यदि आपके मन में इस Article को लेकर कोई Doubt है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तब इसके लिए आप नीचे Comment लिख सकते हैं आपकी इन्हीं विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा |

यदि आपको यह लेख HUF का क्या है और इसके नियम क्या – क्या है? (What is Hindu Undivided Family in Hindi)  अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कीजिए |

Leave a Comment