YouTube Handle क्या है | कैसे बनाएं YouTube Handle?

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Search Engine कहलाने वाला और एक नंबर वीडियो सर्च इंजन YouTube में Creators के लिए एक बहुत ही बेहतरीन Features Launch किया है जिसे कहते हैं YouTube Handle । जिसकी मदद से आप Youtuber को अपनी यूनिक पहचान यानी कि Unique Handle मिल जाएगा। इस फीचर्स को Twitter, टिक टॉक के Username से आप तुलना कर सकते हैं । YouTube Handle क्या है?

क्या है YouTube Handle?

YouTube Handle, एक विशेष नाम है जो सभी यूजर को दिया जाएगा। कस्टम चैनल यूआरएल की तरह यह कस्टम हैंडल होगा जिससे आप @ लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। आपके चैनल का कस्टम यूआरएल एक कस्टम यूट्यूब हैंडल बन जाएगा यह कस्टम हैंडल क्रिएटर को अधिक सहूलियत देगा।

यूट्यूब के अनुसार आपको कस्टम चैनल यूआरएल ( YouTube Custom Channel URL) मिल चुका है, उनको तो वही नाम यूट्यूब हैंडल के रूप में मिल जाएगा । जिससे खुद यूट्यूब रिजर्व कर देगा उस युटयुबर के लिए इस हैंडिंग से ही फिर आप की नई पहचान आगे जाकर बनेगी। जिससे यूजर सीधे आप तक पहुंच पाएंगे।

उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आपका Custom URL यूट्यूब में कुछ इस प्रकार दिया है

https://YouTube.com/c/hindifly.

जब यूट्यूब से आपका हैंडल बना देगा तो यह कुछ इस प्रकार से नजर आएगा।

https://YouTube.com/c/@hindifly

ऐसा हम कह सकते हैं कि यूआरएल और हैंडल के बीच कोई फर्क नहीं रहेगा। इस विशेष की मदद से क्रिएटर्स यानी यूट्यूब उसको ढूंढना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा।

YouTube Handle के फायदे

  1. क्रिएटर्स को नई पहचान

यूट्यूब हैंडल से Creators को नई पहचान मिलेगी। जिसका इस्तेमाल Users आपको यूट्यूब पर आसानी से ढूंढने के लिए कर पाएंगे। आपका Custom URL की जरूरत नहीं रहेगी, लेकिन यह Custom URL काम करता रहेगा जैसे कि करता आ रहा था ।

आपको यदि यूट्यूब में Custom URL दिया है तो पूरा उम्मीद है कि वही होगा आपका YouTube Handle। भविष्य में जाकर जो फिर आपकी नई पहचान बनेगी उसी यूट्यूब हैंडल से।

  1. शॉर्ट्स में फायदा

टिक-टॉक और Insta Reels के जैसे ही अभी यूट्यूब शॉर्ट्स में इस हैंडल को लिखा जा सकेगा और यूजर्स को भी यह बहुत ही आसानी से दिखाई देगा जो सीधे यूजर्स को क्रिएटर के साथ उसके चैनल तक ले जाएगा।

  1. टैग करना आसान होगा

Creators एक दूसरे को वीडियो में टैग तो करते हैं, इस यूट्यूब हैंडल से आपको और भी सुविधा को आसान बना दिया जाएगा बस क्रिएटर हैंडल को @ के जरिए प्राप्त करके किसी Creators को अपने वीडियोस में आप आसानी से टैग कर सकते हैं।

इन सभी के अलावा यूट्यूब शॉर्ट वीडियो, कॉमेंट्स में आदि ने भी इसी प्रकार से आप अपने हैंडल के माध्यम से टाइप करके सुविधा प्राप्त कर सकते हैं और किसी भी यूजर्स को सिर्फ @ के माध्यम से ढूंढ कर उसे कॉमेंट या फिर वीडियो के बारे में बता सकते हैं।

  1. आपको अपने चैनल का एक Unique Name मिल जाता है जो कि आपके चैनल के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
  2. YouTube Handle से आपको यूट्यूब और सर्च इंजन पर आसानी से ढूंढ सकते हैं।
  3. YouTube Handle के माध्यम से आप किसी भी YouTube Channel को आसानी से Tag कर सकते हैं अपने Content को।
  4. यूट्यूब हैंडल से आपका Communication या Engagement ज्यादा से ज्यादा पड़ेगा जिससे कि आपका YouTube Video पर View भी बढ़ेगा।

इन्हें भी पढ़ें : 

YouTube Handle के नुकसान:-

  1. YouTube Handle का वर्तमान में कोई नुकसान सामने नजर तो नहीं आया है परंतु अगर आप अपना YouTube Channel का Handle Select करने में देर कर देते हैं तो आपका मनपसंद Handle Name कोई और ले लेता है तो फिर आपको हमेशा के लिए वह Handle Name नहीं मिलेगा। जिसका हरजाना आपको हर समय भुगतना पड़ सकता है इसलिए जल्दी से अपने YouTube @Handle को तुरंत बना ले।

कैसे बनाएं खुद का यूट्यूब हैंडल?

यूट्यूब के Guidelines के अनुसार, अभी तक यह Features पूरी तरह से सभी के लिए active नहीं किया गया है इसलिए आम Users और छोटे चैनल वाले इसका फायदा नवंबर से पहले नहीं ले पाएंगे ऐसा इसलिए है क्योंकि YouTube अक्टूबर के बाद इस फीचर को सभी के लिए खोल देगा तब कोई भी अपना यूट्यूब हैंडल बना पाएगा।

Frequently Asked Questions
यूट्यूब हैंडल की अधिकतम लंबाई क्या है?

उत्तर: 30 Character

यूट्यूब हैंडल को कब लांच किया गया?

उत्तर: 14 नवंबर 2022 को

यूट्यूब हैंडल के लिए कौन योग्य है?

उत्तर: जिसके YouTube Channel पर 1000 Subscribers से ज्यादा है।

आपने क्या सीखा

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको यूट्यूब हैंडल के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है। आपने जाना कि यूट्यूब हैंडल क्या होता है इसके क्या फायदे हैं और यूट्यूब हैंडल कैसे बनाया जाता है।

हमें उम्मीद है कि आपको यह हमारा पोस्ट जरूर पसंद आया होगा और आपके लिए यह उपयोगी साबित होगा। अगर हमारा आर्टिकल पसंद आया तब हमारे आर्टिकल को Facebook, Google +, Twitter, पर शेयर जरूर करें।

Leave a Comment