ई-श्रम कार्ड क्या है | What is e-shram Card in Hindi

ई-श्रम कार्ड क्या है? (eshram Card in hindi) e-Shram Card Benefits और E-Shram Card Online Apply कैसे करें? NDUW (National Database For Unorganised Workers) e-Shram Card Registration हाल ही में किन सरकार द्वारा ई-श्रम पोर्टल का शुभारंभ किया गया है? ऐसे में बहुत सारे लोग यह सोच रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि आखिर इस ई-श्रम योजना क्या है? क्या आखिर यही ई-श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है और इसके क्या लाभ है? E-Shram Card कैसे बनाएं? संपूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिल जाएगी। इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें। जिससे कि आपके सभी सवालों के जवाब आपको मिल जाए।

ई-श्रम योजना महत्वपूर्ण बिंदु

योजना का नामई-श्रम योजना
शुरुआतकेंद्र सरकार द्वारा
देशभारत
विभागकेंद्रीय श्रम एवं रोजगार
टैगलाइनश्रमेव जयते
लाभार्थीदेश के सभी असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूर
लाभरजिस्ट्रेशन करने के उपरांत सरकार की सभी योजनाओं का सीधा लाभ
उद्देश्यदेश में असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों का डेटाबेस तैयार करना
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ ऑफलाइन
योजना की शुरुआत26 अगस्त 2021 
शुरुआत किसने कीभूपेंद्र यादव, श्रम एवं रोजगार मंत्री द्वारा
टोल फ्री नंबर14434
आधिकारिक वेबसाइटregister.eshram.gov.in

ई-श्रम कार्ड क्या है | e-Shram Card in Hindi

ई-श्रम कार्ड भारत सरकार के तहत चलाया गया एक न्यू Portal है। इसका उद्देश्य है ई-श्रम पोर्टल के जरिए देश के मजदूरों का राष्ट्रीय स्तर पर एक डाटाबेस तैयार करना और श्रमिकों के आंकड़ों और उनकी जानकारी को इकट्ठा करना। फिर उसी आधार पर सरकार श्रमिकों के लिए योजनाएं तथा नियम का गठन करेगी। जिसमें सरकार सुनिश्चित करेगी कि योजनाओं का लाभ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों तक उचित माध्यम से पहुंच सके। सरकार की तरफ से देश के श्रमिकों को पहचान पत्र और आधार कार्ड के तर्ज पर उनके नाम के आधार पर श्रेणियों में बांटा जाएगा। जिसका एक यूनिक कार्ड नंबर (Unique Card Number) होगा। इस कार्ड को ही ई-श्रम कार्ड कहते हैं। इसी कार्ड को NDUW Card भी कहते हैं। इसी आधार पर सरकार श्रमिकों का रिकॉर्ड रखेगी और सरकार की तैयारी श्रम पोर्टल पर लगभग 38 हजार श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन करने से है।

NDUW का Full Form – National Database For Unorganised Workers होता है।

> टोकनाइजेशन क्या है? What is Tokenization in Hindi?

> ई-रूपी क्या है? What is eRUPI in Hindi?

> बैंक दर क्या है? What is Bank Rate in Hindi?

ई-श्रम कार्ड के फायदे (Advantage of e-Shram Card)

  • सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के लिए योजनाएं जो लाएगी वह सीधा ई-श्रम कार्ड धारक के खाते में जाएगा।
  • अगर कोई मजदूरी एक राज्य से दूसरे राज्य में काम करने जाएगा तो सरकार को यह पता रहेगा कि कौन सा मजदूर कहां काम कर रहा है। जिससे सरकार उसकी हर संभव मदद कर सके।
  • ई-श्रम बनवाते वक्त आपसे पूछा जाएगा कि आपने यह काम कहां सीखा अगर आपके पास ज्यादा जानकारी नहीं होगी तो सरकार आपके लिए ट्रेनिंग भी फ्री में कराएगी। जिससे आपको काम सीखने में आसानी हो सके और आपको रोजगार में मदद मिल सके।
  • आपके इस डेटा को सरकार कंपनियों के साथ साझा करेंगी। जिससे कंपनियों को जिस प्रकार के मजदूर की जरूरत होगी वह उसे रोजगार मुहैया कराएगी।
  • इसके अंतर्गत मजदूरों को प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा। जिसके अंतर्गत ₹2 लाख का दुर्घटना बीमा और 1 साल का प्रीमियम सरकार की ओर से दिया जाएगा।
  • असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ मिलेगा।
  • केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र के लगभग 38 हजार मजदूरों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जारी करेगी। जिससे कल्याणकारी योजनाओं में सहायता मिल सके और मजदूरों को संकट के समय लाभदायक योजनाओं से फायदा मिल सके।

ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन Fee

भारत सरकार ऑनलाइन आवेदन कराने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लेती है परंतु आप अगर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) कार्ड में किसी प्रकार के डाटा को Edit करवाते हैं तो आपको ₹20 का भुगतान करना अनिवार्य होगा।

ई-श्रम कार्ड के लिए योग्यता (e-Shram Card Eligibility)

  • भारत का नागरिक हो।
  • आयकर उपभोक्ता नहीं होना चाहिए।
  • असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूर हो।
  • EPFO या ESIC का सदस्य ना हो।
  • आयु सीमा 16 से 59 वर्ष होना चाहिए।

ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन हेतु जरूरी कागजात

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक 
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड/ पानी, बिजली, टेलीफोन बिल
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र
  • वर्तमान समय में काम कर रहे संस्थान का Certificate 

> Green PIN क्या होता है? What is Green PIN in Hindi?

> बेसल मानदंड क्या है और इसके कितने प्रकार है?

> डेबिट कार्ड क्या है? What is Debit Card in Hindi

ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें | e Shram Card Online Apply

  • e-Shram card Online Registration के लिए भारत सरकार के द्वारा जारी किए गए https://register.esharm.gov.in/ पर जाएं।
  • आपके सामने एक Registration Form खुलेगा जिसमें आपसे Aadhar Number, Aadhar Number Link With Mobile Number और Bank Account Statement मांगे जाएंगे।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। जिसे डालकर आप Verify कर लेंगे।
  • उसके बाद सभी जानकारियों को भरें और फॉर्म को Submit कर दें।

ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें (How to Download e-Shram Card)

  • e-Shram Card Online Download करने के लिए सबसे पहले आप अपने रजिस्ट्रेशन को पूरा कर ले।
  • आप जैसे ही अपने Form को Submit करेंगे आपके सामने e-Shram Card Download करने का Option मिलेगा। जिस पर क्लिक करके आप अपना e-Shram Card Download कर सकते है।

ई-श्रम योजना का टोल फ्री नंबर

मजदूरों की सहायता के लिए एक राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर 14434 शुरू किया गया।

Frequently Asked Questions
e-Shram Card Registration कितने तारीख से शुरू की गई?

उत्तर: 26.08.2021

e-Shram Card Registration Official Website?

उत्तर: eshram.gov.in

ई-श्रम पोर्टल को किसने लांच किया?

उत्तर: ई-श्रम पोर्टल को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने लांच किया।

ई-श्रम पोर्टल के अंतर्गत कितने श्रमिकों को लाभ प्राप्त होगा? 

उत्तर: 38 हजार श्रमिकों को

ई-श्रम योजना के अंतर्गत मजदूरों को दुर्घटना बीमा योजना कितने राशि की मिलेगी?

उत्तर: ₹2 लाख रुपए

ई-श्रम योजना के अंतर्गत मजदूरों के लिए जारी किए गए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर कितने अंको का होगा? 

उत्तर: 12 अंक

आज आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है कि आप कोई मेरी आर्टिकल ई-श्रम योजना क्या है? (What is e-Shram Scheme in Hindi) जरूर पसंद आई होगी। मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है कि Readers को ई-श्रम योजना के विषय में पूरी जानकारी दी जाए। जिससे उन्हें किसी दूसरे Sites या इंटरनेट में उस Article के बारे में खोजने की जरूरत ना हो।

इससे आपके समय की बचत भी होगी और एक ही जगह पर सभी Information आपको मिल जाएंगे। यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई Doubt है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तो आप हमें Comment करके बता सकते हैं।

यदि आपको यह पोस्ट ई-श्रम योजना किसे कहते हैं पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तो आप अपनी उत्सुकता को जाहिर करने के लिए इस पोस्ट को आप अपने Social Network जैसे कि Facebook, Google+ अथवा Twitter इत्यादि पर शेयर करें।

इन्हें भी पढ़ें:

2 thoughts on “ई-श्रम कार्ड क्या है | What is e-shram Card in Hindi”

Leave a Comment