बैंकर के कर्तव्य क्या है? What is Banker’s Duties in Hindi?

बैंकर के कर्तव्य क्या है पूरी जानकारी हिंदी मे

Bank Customer संबंध निभाने के लिए, Bank को दो प्रकार के उत्तरदायित्व निभाने पड़ते हैं, जिसमें प्रथम है Customer द्वारा जारी किए गए Cheques का भुगतान और दूसरा उत्तरदायित्व है, Customer के Accounts की गोपनीयता रखना। 

Customers की गोपनियता रखने का उत्तरदायित्व 

Banking Company act 1970 की धारा-13 के अनुसार, एक Bank का यह उत्तरदायित्व है कि वह अपने Customer के Accounts की पूरी तरह से गोपनीयता रखे। Bank का यह वैधानिक दायित्व है और Account Closed होने के बाद भी बना रहता है । 

> Paper Money क्या है?

> Land Development Bank क्या है?

> Reverse Mortgage क्या है?

परंतु कुछ ऐसी स्थितियां भी हैं जब Bank Customer के Accounts की जानकारी किसी दूसरे के साथ बांट सकता है, जिसमें निम्नलिखित शामिल हैं :

  1. Income Tax Act की धारा-131 और 133
  1. Bankers’ Book Evidence Act 1891 के धारा-4
  1. Civil Procedure Code 1908 के  धारा-94 (3)
  1. Banking Regulation Act 1949 के  धारा-26
  1. Banks के बीच practices जिसमें एक बैंक अपने Customer के बारे में, दूसरे बैंक को जानकारी दे सकता है।
  1. जब Customer स्वयं ही Bank को यह अधिकार दे कि उसके खाते के बारे में, वह किसी तीसरे पक्षकार को जानकारी दे।
  1. Reserve Bank of India जब किसी Bank से किसी विशेष Customer के Accounts के बारे में, किसी भी तरह की जानकारी चाहे। (धारा-45)
  1. Companies Act 1956 धारा-235, 237 और 251 के अंतर्गत जब Central Government किसी Company के Account के बारे में किसी निरीक्षक को भेजे।
  1. जब Bank को अपने आप यह लगे कि उसके बारे में जानकारी देना आवश्यक और उसके या Customer के हित में है।

इस प्रकार से जानकारी देते समय बैंक को यह ध्यान रखना पड़ता है कि जानकारी उतनी ही दी जाए, जितनी आवश्यक है।

> Retail Banking क्या है? 

> Mutual Banking क्या है? 

> Branchless Banking क्या है?

Conclusion

दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा आर्टिकल बैंकर के कर्तव्य क्या है? What is Banker’s Duties in Hindi? के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी इसके लिए आपको और कहीं जाने की जरूरत नहीं है ।

यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर Share कीजिए ।

Leave a Comment