आज हमलोग Debit Card in Hindi के बारे में जानेगे। यदि आपके पास एक Bank Account है तो जाहिर है कि आपको यह पता होगा कि ATM या Debit Card क्या है परंतु अगर आप पहली बार किसी बैंक में अपना अकाउंट खुलवा रहे हैं तो Plastic Card को लेकर आपके मन में बहुत सारे सवाल होंगे। आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको डेबिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
हमारी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इसमें कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे जैसे कि डेबिट कार्ड क्या है? Debit Card का क्या काम होता है? डेबिट कार्ड के क्या फायदे हैं? डेबिट कार्ड से Payment किस प्रकार से कर सकते हैं? इत्यादि तो चलिए जानते हैं आज डेबिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी।
डेबिट कार्ड क्या होता है – Debit Card in Hindi
Debit Card एक प्रकार का Plastic Card होता है। जिसका इस्तेमाल हम ATM Machine से Money Withdraw करने और Online Payment करने में करते हैं। डेबिट कार्ड सीधा हमारे Saving या Current Account से Connected रहता है। जिससे हम बिना Bank गए अपने पैसे को जरूरत पड़ने पर निकाल सकते हैं या Online Electronic Banking की मदद से हम पैसे का Transfer या लेनदेन कर सकते हैं।
- यह कार्ड पूरी तरह से Prepaid होता है। इसकी वजह से आपके हर Transaction पर Withdraw की गई Money आपके Account से कट जाती है।
- Card के आगे की तरफ 16 Digit का नंबर लिखा होता है जिसमें First 6 Digit बैंक एडिफिकेशन नंबर (Bank Identification Number) कहा जाता है और Last के 10 नंबर Card Holder का Account Number होता है।
- इसके अलावा कार्ड के पीछे 3 Digit का एक CVV (Card Verification Value) Code होता है। जिसका इस्तेमाल हम Online Transaction को Complete करने के लिए Security Code के रूप में इस्तेमाल करते हैं।
> भूमि विकास बैंक क्या है? इसके कार्य और प्रकार क्या-क्या है?
> पत्र मुद्रा क्या है? इसके कार्य,प्रकार और विशेषताएं क्या है?
> बेसल मानदंड क्या है और इसके कितने प्रकार है?
डेबिट कार्ड के फायदे (Advantages of Debit Card)
- अगर आपके पास पैसे नहीं भी है तो आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके ATM Machine से Withdraw कर सकते हैं जोकि आपके बैंक से Direct Link होता है।
- इसके इस्तेमाल से अब घर बैठे Online Bill Payment, Mobile Recharge, Ticket Booking और Online Shopping जैसे काम को कर सकते हैं।
- किसी दुकान में किसी सामान को खरीदने के लिए या फिर Restaurant में डिनर करने के बाद Bill Payment करने के लिए आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं तो आपको ज्यादा Cash लेकर जाने की जरूरत नहीं है। बस आपको अपना एक Debit Card अपने पास रखना है। अब जरूरत पड़ने पर Debit Card को उस स्थान पर ब्लॉक कर सकते हैं। अगर किसी कारण बस अगर आपका Debit Card खो जाता है तो आप को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपके पैसे Withdraw करने के लिए आपको Confidential PIN Number डालना होता है। जिसे की Green PIN के नाम से भी जाना जाता है। जिसके बिना कोई भी आपके डेबिट कार्ड से पैसे नहीं निकाल सकता।
- Debit Card ज्यादा Security हमें देता है इसलिए यह Fraud से और कई प्रकार से कार्ड को Misused होने से बचाता है।
- डेबिट कार्ड के माध्यम से आप आसानी से SMS Alert के जरिए सभी Transaction को जान सकते हैं।
डेबिट कार्ड के नुकसान (Disadvantages of Debit Card)
- अगर यह Card चोरी हो जाता है तो इसका गलत इस्तेमाल होने का खतरा बना रहता है। हालांकि इसके गुम या चोरी हो जाने की स्थिति में आप अपने Registered Mobile Number से आप उस डेबिट कार्ड को Block कर सकते हैं।
- डेबिट कार्ड का इस्तेमाल Online भी होता है। इसलिए Online Fraud होने की संभावना इसमें ज्यादा होती है। परंतु अगर अगर सावधानी बरतते हैं तो आप Online Fraud से बच सकते हैं।
- यदि आप Debit Card का इस्तेमाल इसके रोजाना Limit से ज्यादा करते हैं तो बैंक को आपको इसका कुछ चार्ज चुकाना पड़ता है।
- बैंक जाकर आप 1 दिन में जितना चाहे उतना पैसा निकाल सकते हैं परंतु आप Debit Card की मदद से 1 दिन में 40000 ही निकाल सकते हैं।
- जब आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल ATM के जरिए करते हैं तो कभी-कभी आपके Account से पैसे कट जाते हैं। परंतु आपको वह पैसे नहीं मिलते हैं इस स्थिति में आपको अपने बैंक में इसकी शिकायत दर्ज करवानी होती है। ऐसा तकनीकी खामी के कारण कभी-कभी होता है।
- ज्यादातर डेबिट कार्ड International Payment करने के लिए Enable नहीं होता। इस Condition में आपको दूसरा डेबिट कार्ड Apply करना होता है या फिर यूं कहें कि आपको दूसरा ATM Card बनवाना पड़ता है।
डेबिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं (Types of Debit Card)
भारत में डेबिट कार्ड के कई प्रकार होते हैं उनमें से कुछ मुख्य निम्नलिखित हैं: –
- VISA Debit Card
- Master Card
- Ru-Pay Debit Card
- Contactless Debit Card
- Maestro Debit Card
- Platinum Debit Card
Rupay Debit Card – इस कार्ड को भारत सरकार के NPCI (National Payment Corporation of India) के द्वारा सन 2012 में दिनांक 12 मार्च को शुरू किया गया था। भारत में ज्यादातर सभी इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन इसी कारण से किया जाए। यह सोचकर इसे लाया गया ताकि भारत में प्रयोग होने वाली विदेशी कंपनियों के कार्ड जैसे VISA, Master Card आदि को फालतू चार्ज देने से बच सके और वह पैसा अपने भारत में रहे।
Visa Debit Card – इस कार्ड का इस्तेमाल भारत में सबसे ज्यादा किया जाता है। पूरे विश्व में VISA Debit Card सबसे ज्यादा प्रचलित है। यह United State of America की कंपनी है।
Maestro Debit Card – भारत में इस कार्ड का इस्तेमाल भी बहुत सारे बैंकों के द्वारा किया जाता है। परंतु आपको बता दें कि ICICI Bank के द्वारा इस कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। यह कार्ड Master Card के मालिकाना हक के अंतर्गत आता है।
Contactless Debit Card – भारत में लगभग 50% लेन-देन ₹2000 से कम के होते हैं। इसलिए RBI के नियमों अनुसार ऐसे लेनदेन को बिना कार्ड के PIN के किया जा सकता है इसलिए Contactless Debit Card को बनाया गया है। यह कार्ड बहुत से बैंकों के द्वारा मुहैया कराया जाता है। इस कार्ड के माध्यम से लेनदेन बहुत तेजी से होता है।
Mastercard – दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला कार्ड है या आपको बता दें कि इसका इस्तेमाल आप विदेशों में भी कर सकते हैं।
यदि आपके मन में यह सवाल उठ रहा है कि इन सभी कारणों के बीच क्या अंतर होता है तो आपको बता दूं कि यह Payment Processing Network है परंतु अलग-अलग Network Company के होने के कारण उनके बीच कुछ थोड़ा मोड़ा अंतर होता है परंतु इन सभी के काम एक ही हैं।
डेबिट कार्ड की साइज (Size of Debit Card)
Debit Card के Size 3.370 in X 2.125 in (88.66 mm X 53.98 mm) में प्लास्टिक का कार्ड होता है।
डेबिट कार्ड कैसे काम करता है (How Debit Card Works)
सबसे पहले यह बता दें की डेबिट कार्ड के वह कौन-कौन से ख़ास Point हैं जो कि हर एक लेन-देन में इस्तेमाल किया जाता है।
- Debit Card Number
- Expiry Date
- Card का PIN Number
- CVV Number
- Number Letter Grid
- One Time Password और
- काली रंग की बनी Magnetic strips
ATM Machine यह Swipe Machine से लेनदेन करने के लिए सबसे पहले अपने डेबिट कार्ड को इस Machine में Swipe करते हैं। उसी दौरान उस मशीन में डेबिट कार्ड में लगे मैग्नेटिक पट्टी (Magnetic Strips) की सहायता से वह आपके बैंक से सभी जानकारियों को ले लेता है और आपसे आपके कार्ड के पिन को डालने की अनुमति मांगता है। पिन डालने के बाद लेनदेन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।
Online लेन देन की प्रक्रिया में (जिसे Online Shopping करने में या फिर Recharge करने में) आपको अपने कार्ड की पूरी जानकारी यानी कि Card Number, Expiry Date, OTP, CVV आपका नाम और PIN Number डालना पड़ता है। इतना डालने के बाद आपको आपके Registered Mobile Number पर OTP जाती है। जिसे डालने के बाद आपका Payment Successful हो जाता हैं।
CVV अंक लेटर Grading डेबिट कार्ड के पीछे लिखा होता है और Card Number, Expiry Date कार्ड के आगे लिखा होता है। |
> टोकेनाइजेशन क्या है? What is Tokenization in Hindi?
> बैंक का मुख्यालय और नारे | Banks headquarters and taglines
> सहकारी बैंक क्या है? What is Cooperative Bank in Hindi?
डेबिट कार्ड के लिए कुछ जरूरी सावधानियां
- अपने डेबिट कार्ड का PIN हमेशा सुरक्षित रखें। इसे किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर ना करें।
- Online लेनदेन करते समय सिर्फ Secure Website पर ही लेनदेन करें।
- कार्ड को यूं ही किसी को ना दें क्योंकि बिना Password के भी धोखाधड़ी होने की संभावना होती है।
- कार्ड से संबंधित आपके मोबाइल पर आए हुए OTP को किसी के साथ शेयर ना करें और इस्तेमाल करने के तुरंत बाद उसे Delete कर दें।
- आपके Bank Account से पंजीकृत मोबाइल नंबर को आप किसी को ना दें। इस स्थिति में आपके अकाउंट से बिना OTP के भी चोरी की जा सकती है।
डेबिट कार्ड अप्लाई कैसे करें (How to Apply Debit Card)
अक्सर यह सवाल डेबिट कार्ड अप्लाई कैसे करें? बहुत लोगों के द्वारा पूछा जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि आज भी बहुत से लोगों को इस विषय में जानकारी नहीं है। इसलिए चलिए आज हमलोग इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।
वैसे तो जब आप किसी बैंक में कोई नया अकाउंट Open कराते हैं। चाहे वह Saving Account हो Current Account। आपको उसके साथ Passbook, Chequebook, के साथ Active Card दिया जाता है। जिससे हम ATM Card भी कहते हैं।
अगर मान लिया जाए कि बैंक वालों ने आपको डेबिट कार्ड नहीं दिया। तब चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि इससे आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं हम इसे कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
Debit Card Apply करने के दोनों तरीके हैं: –
- Online Debit Card Apply करें
- Offline Debit Card Apply करें
Online Debit Card Apply कैसे करें
Online Debit Card Apply करने के लिए सबसे पहले बैंक के Official Website पर जाना होगा। जिस बैंक का Debit Card आप इस्तेमाल करते हैं। उदाहरण के लिए हम SBI Debit Card Online Apply कैसे करें के विषय में जान लेते हैं।
SBI Debit Card Online कैसे Apply करें
Step 1 – SBI Debit Card Internet Banking के माध्यम से Apply करने के लिए आपको सबसे पहले SBI के Internet Banking के Website पर जाकर Login करना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके सीधा SBI के Login Page पर आप जा सकते हैं।
Step 2 – SBI Internet Banking पर Login करने पर आपको एक Dashboard नजर आएगा। जिसके ऊपर में eServices का बटन दिखाई देगा। वही आपको SBI Debit Card के लिए Apply करने का Option मिल जाएगा।
Step 3 – eServices Option को Select करने के बाद आपके सामने Dashboard खुल जाएगा। जिसमें बहुत सारे Option होंगे और आपको उसमें ATM Card Services का Option Use करना होगा।
Step 4 – ATM Card Services पर क्लिक करने के बाद आपके सामने 5 Option मिलेंगे। जिनमें आपको New Debit Card Apply करने के लिए Request ATM/Debit Card Option पर Click करना होगा।
Step 5 – Request ATM /Debit Card पर जाने के बाद आपके सामने एक Dashboard Open हो जाएगा। यहां पर आपको अपना नाम आप किस प्रकार का Debit Card Apply करना चाहते हैं उसे Select कर ले।
यहां पर आपको कई प्रकार के Debit Card Select करने के Option मिल जाएंगे लेकिन आपको अपनी जरूरत के अनुसार डेबिट कार्ड को Select करना है। यदि आप अपना Debit Card सिर्फ इंडिया में इस्तेमाल करना चाहते हैं। चाहे वह Offline हो या Online तो आपको Rupay Debit Card को Select करना चाहिए।
यदि आप अपने डेबिट कार्ड को Foreign में Online Transaction करने या फिर Use करने के लिए Apply करना चाहते हैं तो आप Global, International, VISA या फिर Master Card को Use कर सकते हैं।
SBI Debit Card का प्रकार Use करने के बाद आपको I Accept Terms and Conditions को Click करके आगे बढ़ना है।
Step 6 – अब आपके सामने आपका Address Bar Open हो जाएगा। जिसमें आपको वह Address डालना है। जिस पर आपको अपना SBI Debit Card Deliver करवाना है।
Step 7 – अब आपको अपना Verification Confirm करवाना होगा। जिसमें आपको दो Option मिलेंगे, पहला Option OTP की मदद से आपको Registered Mobile Number पर एक OTP भेजा जाएगा और दूसरा आपका Profile Password आप जिस भी Option को चाहे उसे Select कर सकते हैं।
इन सभी प्रक्रिया को कर लेने के बाद आपका Debit Card Apply हो जाएगा और और कुछ ही दिनों में आपके Registered Address पर आपका अपना Debit Card आपको मिल जाएगा।
SBI का नया Debit Card Apply करने के लिए बैंक आपसे ₹350 लेगी जो आपके Account से काट ली जाएगी।
Proof of Identity | Proof of Address |
Passport | Telephone Bill |
PAN Card | Electricity Bill |
Ration Card | Aadhar Card |
Aadhar Card | Ration Card |
Voter’s ID Card | Rental Agreement |
Driving License |
Offline Debit Card Apply कैसे करें
यदि आपको Offline Debit Card Apply करना है तो इसके लिए सीधे आपको अपने बैंक जाना होगा जिस बैंक में आपका Account है।
वहां जाकर आपको अपनी Debit Card के Counter पर जाना होगा। जिनसे Debit Card Apply करने के Form लेना है।
Form मिलते ही आपको वह सभी जरूरी Detail भर लेना है जो उस Form में मांगी जाएगी।
Form भरने के बाद उस Form को उसी Counter पर Submit कर देना है। उसके बाद 15 से 20 दिनों के बाद आपका डेबिट कार्ड आपके उस Form में भरे गए Address पर पहुंचा दी जाएगी।
बहुत से बैंकों में आपको डेबिट कार्ड तुरंत दे दिया जाता है। वही आपको डेबिट कार्ड मिलने के तुरंत बाद PIN Code की मदद से उसे Active कर लिया जाता है।
इस दौरान आपको अपना Registered Mobile Number को अपने पास रखना होता है क्योंकि इस पर आपका OTP आता है। जिससे आप इस कार्ड को Active कर सकते हैं।
डेबिट कार्ड से पेमेंट कैसे करें
डेबिट कार्ड का इस्तेमाल आमतौर पर हम पैसे निकालने के लिए यह Online Payment करने के लिए करते हैं। खासकर आज के समय में Debit Card का उपयोग Online Payment करने में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। यहां तक कि सभी e-Commerce Website अपनी Website पर Website के द्वारा Payment करने का Option देती है। जिसमें के यदि आप Amazon से Online Shopping करते हैं तो आपको उसमें भी Debit Card के माध्यम से Payment कर सकते हैं।
इसके लिए आपको Select a Payment Method पर जाना होगा। यहां पर आपको Payment के कई Option दिखाई देंगे। जिसमें कि आपको Debit Card को Use करना होगा।
अंत में आपको अपने डेबिट कार्ड की Detail को Fill करना होगा। जैसे कि आपका Name, Card Number, Expiry Date, CVV और फिर उसके बाद आपको Continue पर क्लिक कर देना है।
अब आपके पास Register Mobile Number पर एक OTP आएगा। जो आपको आपकी Screen पर दिख रहे जगह पर डालना होगा। जिससे आपका Transaction Complete हो जाएगा।
Frequently Asked Questions
उत्तर: एक्सिस बैंक
उत्तर: Barclay’s 1987
उत्तर: 1987 में
उत्तर: RuPay Debit Card
उत्तर: प्लास्टिक कार्ड
आज आपने क्या सीखा?
उम्मीद है कि यह Article डेबिट कार्ड क्या होता है? क्या बारे में आपको संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको डेबिट कार्ड के बारे में कोई सवाल यह सुझाव देने हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकता और आपको अगर हमारा आर्टिकल Debit Card in Hindi पसंद आया तब हमारे आर्टिकल को Facebook, Google +, Twitter, पर शेयर जरूर करें।
इन्हें भी पढ़ें :
- ई-रूपी क्या है (What is eRUPI in Hindi)
- बैंक दर क्या है (What is Bank Rate in Hindi)
- इस्लामिक बैंकिंग क्या है (Islamic Banking in Hindi)
aapane bahut badhiya jankari di hai
Thank U
Wash bohot aache se jankaari multi hai hindifly per 😊thank you 😊
❤️HIDIFLY❤️
Thanks for your appreciation
Achhi jankari di aapne thanks.
Thanks
usful information