ऋषि सुनक पर निबंध | Essay on Rishi Sunak in Hindi

हेलो दोस्तों, आज हमलोग इस लेख में ऋषि सुनक पर निबंध हिंदी में ( Essay on Rishi Sunak in Hindi) पड़ेंगे जो कि आपको Class 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 व अन्य competitive examination जैसे कि SSC, UPSC, BPSC जैसे एग्जाम में अत्यंत लाभकारी साबित होंगे। ऋषि सुनक पर निबंध (Essay writing on Rishi Sunak) के अंतर्गत हम ऋषि सुनक से संबंधित पूरी जानकारी को विस्तार से जानेंगे इसलिए इसे अंत तक अवश्य पढ़ें।

Short Essay on Rishi Sunak in Hindi

दुनिया में बहुत से लोग रहते हैं। कुछ अपने देशों में रहते हैं जबकि कुछ अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए दूसरे देशों में जा कर प्रवास करते हैं। लेकिन हमारे लिए गर्व की बात है कि जब हमारे देश के लोग विदेशों में कुछ गौरव पूर्ण काम करते हैं। जिसमें से एक भारतीय जो कि ब्रिटेन में आज प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया। 

ऋषि सुनक पर जीवनी | Rishi Sunak Biography

नाम ऋषि सुनक (Rishi Sunak)
जन्म तिथि 12 मई 1980 
जन्म स्थान इंग्लैंड
नागरिकता देश इंग्लैंड 
व्यवसाय | Occupationवित्तमंत्री इंग्लैंड के 
प्रचलित होने का कारण इंग्लैंड के प्रधानमंत्री 
संपत्ति | Net Worth3.1 Billion Pound 
भारत के किस राज्य से संबंध रखते हैं पंजाब राज्य 
पिता का नाम यशवीर
मां का नाम उषा
पत्नी का नाम अक्षता मूर्ति
ऊंचाई5′ 7″ (5 फीट 7 इंच)

इन्हें भी पढ़ें : सतर्क भारत, समृद्ध भारत पर लेख हिंदी में

इन्हें भी पढ़ें :प्रदूषण पर निबंध (Essay on Pollution in Hindi)

परिचय | Introduction

वर्तमान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को साउथहैंपटन इंग्लैंड में हुआ था। जिनके पिता का नाम यशवीर और माता का नाम उषा सुना है। हालांकि उनके दादा-दादी भारत के मूलनिवासी रह चुके हैं। जो यूनाइटेड किंगडम चले गए थे। उनकी रूचि की बात करें तो उन्हें घुड़सवारी और क्रिकेट बहुत पसंद है हालांकि वह एक टीटी टेलर है और कोको कोला से बहुत ही ज्यादा लगाव है।

शैक्षणिक योग्यता | Rishi Sunak’s Educational Qualification

उन्होंने लिंकन कॉलेज में अध्ययन किया और फिर अमेरिका में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से अपना स्नातक की उपाधि प्राप्त हो आने के बाद उन्होंने  Children Investment Fund Management, निवेश बैंक और दो हेज फंड में काम भी किया है। वह इस खंड में भागीदार भी बने थे और कैटमारण वेंचर के निदेशक के रूप में भी काम किया है।

इन्हें भी पढ़ें : भूकंप पर निबंध ( Essay on Earthquake in Hindi)

इन्हें भी पढ़ें : विज्ञापन पर निबंध (Essay on Advertisement in Hindi)

राजनीतिक यात्रा | Political Life

ऋषि सुनक ने 2014 में रिचमंड (यार्क) के लिए संसद सदस्य (सांसद) के रूप में राजनीति में कदम रखा। वह 2015 से सांसद के रूप में 2019 से 2020 तक वे ट्रेजरी के मुख्य सचिव थे। साजिद जाविद के स्वास्थ्य सचिव के पद से हटने के कुछ ही दिनों के बाद उन्होंने 5 जुलाई 2022 को चांसलर का पद छोड़ दिया था। कंजरवेटिव पार्टी का नेतृत्व करने की दौड़ जीतने के बाद उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया। वह सितंबर में लीड से हार गए लेकिन उसने 6 सप्ताह बाद उसे छोड़ दिया को 25 अक्टूबर 2022 को यूनाइटेड किंग्डम प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक को चुना।

निष्कर्ष

श्री ऋषि सुनक की शादी नारायण मूर्ति जोक Infosys के संस्थापक हैं, उनकी बेटी अक्षता मूर्ति से हुई है। infosys में इनकी हिस्सेदारी 0.91 फीसदी है। वह ब्रिटेन के अमीर व्यवसाय महिलाओं में सूचीबद्ध है। दंपत्ति की दो बेटियां हैं और उन्हें ब्रिटेन में 222 में सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में चुना गया क्योंकि ऋषि सुनक एक हिंदू हैं इसलिए उन्होंने हाउस ऑफ कॉमर्स में सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए उन्होंने भागवत गीता को सबसे प्रमुख माना है। अब एक पृष्ठभूमि से आने वाले पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री हैं।

Frequently Asked Questions
ऋषि सुनक के पास किस देश की नागरिकता है?

उत्तर: ब्रिटेन और भारत का

ऋषि सुनक किस धर्म को मानते हैं?

उत्तर: हिंदू धर्म को

ऋषि सुनक ने अपना पहला बजट कब पेश किया था? 

उत्तर: 11 मार्च 2020 को

ऋषि सुनक किस पार्टी से है?

उत्तर: कंजरवेटिव पार्टी

इन्हें भी पढ़ें : 

Leave a Comment