बैंकिंग कमीशन क्या है? ऐसे बहुत सारे प्रश्न है जो कि लोगों को परेशान करते हैं और यह बैंकिंग का एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है जो कि banking Sector के लिए बहुत भी जरूरी है और आज हमलोग इसे विस्तार से जानेंगे
तो आज हम लोग इस Article में जानेंगे कि बैंकिंग कमीशन क्या है ( What is Banking Commission in Hindi? ) के बारे में जब कभी Banking की बात आती है तो उसमें एक नाम Banking Commission का भी आता है जो कि एक महत्वपूर्ण नाम है जो कि Banking Sector के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी मानी जाती है |
बैंकिंग आयोग किसे कहते हैं?
29 जनवरी, 1969 को भारत सरकार ने श्री आर० जी० सरैया की अध्यक्षता में बैंकिंग आयोग (Banking Commission) की नियुक्ति की। बैंकिंग आयोग का कार्य देश में बैंकिंग विकास की Past trends, Current structure तथा Future prospects का अध्ययन कर Banks की कार्य प्रणाली में सुधार हेतु अपनी सिफारिश प्रस्तुत करना था। बैंकिंग आयोग ने 9 फरवरी 1972 को सरकार को अपनी रिपोर्ट पेश की।
बैंकिंग आयोग की सिफारिश क्या-क्या हैं:
बैंकिंग आयोग (Banking Commission) की प्रमुख सिफारिश निम्नलिखित हैं:-
- Nationalized Banks का पुनर्गठन करके उनमें equability लाई जाये।
- Commercial & Co-operative Banks के मध्य Coordinate किया जाए तथा Co-operative institutions का पुनर्गठन किया जाये।
- Regional Rural Banks की स्थापना की जाये।
- Specific financial institutions का गठन किया जाये।
- Banks में Management development plans लागू की जाए तथा Modern managerial technology को अपनाया जाये।
- Non-banking मध्यस्थ Financial institutions के अस्तित्व को बनाये रखना।
- National Level पर Banking services commission का गठन किया जाये।
- Credit planning जिला स्तर पर प्रारंभ होना चाहिए।
- Banking system के Geographical and functional area में विस्तार।
- Rural and Urban Cooperative Banks की स्थापना।
- Commercial Banks की कार्य विधियों में सुधार किया जाये।
- Banking से संबंधित विषयों पर अनुसंधान एवं खोज की जिये।
बैंकिंग आयोग (Banking Commission) के उपरोक्त सुझावों से यह स्पष्ट है कि आयोग ने Banks की व्यावहारिक Problems का अध्ययन कर Rational एवं Reasonable तथा उपयोगी सुझाव दिए हैं। इन सुझावों को Implemented करके ही Indian banking system को Strong, practical and development oriented बनाया जा सकता है।
> Commercial Paper और Certificate of Deposit में क्या अंतर है?
> Universal Banking क्या है? What is Universal Banking in Hindi?
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न:
बैंकिंग आयोग का गठन कब किया गया?
बैंकिंग आयोग का गठन 29 जनवरी, 1969 को किया गया |
बैंकिंग आयोग का गठन किसकी अध्यक्षता में किया गया?
बैंकिंग आयोग का गठन श्री आर० जी० सरैया की अध्यक्षता में किया गया |
बैंकिंग आयोग ने सरकार को अपनी रिपोर्ट कब सौंपी?
बैंकिंग आयोग ने 9 फरवरी 1972 को सरकार को अपनी रिपोर्ट पेश की |
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा Article बैंकिंग आयोग क्या हैं? What is Banking Commission in Hindi? के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी क्योंकि इसमें इसके प्रकार के बारे में भी सारी जानकारी दी गयी है जिसमे इसके सभी प्रकार को बताया गया है |
यदि आपके मन में इस Article को लेकर कोई Doubt है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तब इसके लिए आप नीचे Comment लिखें और अगर आपको यह Article अच्छा लगा तो हमे Comment करके ज़रूर बताएँ।
यदि आपको यह लेख बैंकिंग आयोग क्या हैं? What is Banking Commission in Hindi? अच्छा लगा हो और इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर Share करें |