Clearing house क्या है? What is Clearing House in Hindi?

क्या आपको पता है कि Clearing House क्या है? ऐसे बहुत से सवाल है जो अक्सर कई लोगों को परेशान करते हैं । नाम सुनकर ऐसा लगता है जैसे कि यह कोई साफ सफाई करने वाला घर हो परंतु ऐसा नहीं है तो आज हमलोग इस Article में इसके बारे में जानेंगे जो आपको भविष्य में आने वाले परीक्षा में मदद करेंगें और आपकी जानकारी भी बढ़ाएंगे ।

तो आज हम लोग इस Article में जानेंगे कि Clearing House क्या है? What is Clearing House in Hindi? इसकी कार्य प्रणाली और लाभों के बारे में जब कभी Banking में Clearing House की बात आती है तो उसमें एक महत्वपूर्ण नाम Clearing House का भी आता है जो कि Banking Sector के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी मानी जाती है तो आज हमलोग इसे विस्तार से जानेंगे ।

Clearing House Meaning in Hindi – समाशोधन गृह या विकास गृह होता है

Clearing House क्या है?

यह एक संस्था होती है जो किसी खास जगह में के Bank के Cheque के भुगतान से होने वाले आपसी लेन-देन का निपटारा करती है। Clearing House किसी स्थान के Banks का एक सामान्य संगठन है जो उनके Cheques द्वारा निर्मित पारस्परिक दायित्वों का निपटारा करती है।

(Clearing house is a general organisation of bank of a given place having for its main purpose the off setting of cross obligation in the form of cheques). इस प्रकार Clearing House Banks का एक संघ है जो उन लोगों के आपसी दावा का समाशोधन अथवा निपटारा करती है।”

> Commercial Bank क्या है और इसके क्या कार्य है?

> मुद्रा बाजार (Money Market) क्या है और इसके क्या कार्य है?

> NPA क्या है और इसके कितने प्रकार होते है जानिए हिंदी में

Clearing House काम कैसे करता है?

Clearing House केवल उन्हीं Banks के लेन-देन का निपटारा करती है जो इसके सदस्य होते हैं। यह सदस्य Banks के Deposit का निश्चित भाग हमेशा अपने पास रखता है इस प्रकार सदस्य Banks द्वारा की गयी जमा रकम, Clearing House को Banks के आपसी लेन-देन के निपटारे में काफी मदद पहुँचाती है। 

आजकल Clearing House का काम Central Bank करता है। Cheques के प्रयोग के कारण ही Clearing House की जरूरत होती है। ज्यादातर लोग आजकल अपने Bank पर Cheque काट कर आपसी लेन-देन का निपटारा करते हैं। वे प्राप्त Cheques की वसूली भी अपने Bank द्वारा ही करवाते हैं। फलस्वरूप प्रत्येक Bank को एक-दूसरे Bank से कुछ लेना या कुछ देना बच जाता है।

Clearing House इसी लेन-देन का निपटारा करता है। इस निपटारे के लिए उन Banks के Clerk या Agent जो दूसरे Banks के Cheques का भुगतान करते हैं, रोज एक निश्चित समय पर अपने-अपने Banks के बंडल के साथ Clearing House में आते हैं और एक खास प्रकार के फार्म पर आपसी लेन-देन का हिसाब करते हैं। इसके बाद एक-दूसरे पर निकलने वाली अधिक रकम के लिए Clearing House पर चेक काट कर भुगतान कर देते हैं। 

अन्त में, Clearing House एक Bank से मिली रकम को दूसरे Bank के नाम Cheque काट कर दे देता है। इस प्रकार Clearing House द्वारा लेखा का संतुलन हो जाता है। इस प्रकार Banks के आपसी लेन-देन का निपटारा केवल Cheque के आदान प्रदान द्वारा ही हो जाता है। 

Clearing House के क्या लाभ है?

समाशोधन गृह (Clearing House) से निम्नलिखित लाभ प्राप्त होते हैं:

(i) Banks के आपसी लेन-देन में सरलता Clearing House के कारण Banks का आपसी लेन-देन बिलकुल आसान हो जाता है। क्योंकि इसके कारण Bank को अपने कर्मचारियों को हिसाब के आपसी निपटारे के लिए रोज-रोज दूसरे Banks को भेजने की जरूरत नहीं होती है। सभी Banks के किरानी लोग Clearing House में आकर अपने अपने लेन-देन का निपटारा कर लेते हैं। इसमें समय भी कम लगता है अर्थात् समय की बचत होती है।

(ii) मुद्रा के प्रयोग में मितव्ययिता: Clearing House के कारण कम ही नगद कोष से Banks का काम चल जाता है। क्योंकि, अधिकतर Banks के लेन-देन का निपटारा Cheque द्वारा ही होता है।

(iii) Cheques के प्रयोग में वृद्धि इससे Cheques का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल होता है और Banking आदि में भी बढ़ोतरी होती है। देश की आर्थिक प्रणाली में भी, साथ ही साथ विकास Banks का Nationalization होता है।

(iv) साख बढ़ोतरी: Clearing House के कारण Banks का काम थोड़े से नगद कोष में ही चल जाता है। अत: ये उद्योग एवं व्यवसाय को अधिक से अधिक साख सुविधा दे सकते हैं। लोगों में Cheques का व्यवहार बढ़ने के कारण Banks की साख निर्माण शक्ति में भी बढ़ोतरी हो जाती है।

> Social Banking क्या है? What is Social Banking in Hindi?

> मिश्रित बैंकिंग क्या हैं? मिश्रित बैंकिंग के गुण और दोष

> Unit Banking क्या है? What is Unit Banking in Hindi?

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा आर्टिकल Clearing House क्या है? What is Clearing House in Hindi? के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी इसके लिए आपको और कहीं जाने की जरूरत नहीं है । अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा तो हमें Comment ज़रूर करे । 

यदि आपको यह लेख Clearing House क्या है? What is Clearing House in Hindi? अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google +, Twitter इत्यादि पर Share कीजिए।

Leave a Comment