Crossed Cheque क्या है? What is Crossed Cheque in Hindi?

चेक रेखांकन (Crossed Cheque) क्या है? यह एक ऐसा सवाल है जो cheque के नाम सुनते ही हमारे दिमाग में आता है और हमें यह सोचने पर मजबूर कर देता है की आखिर यह होता क्या है और crossed का मतलब कही इसे cancel कर देना तो नहीं होता है इन सभी के बारे में हमलोग आज इस Article में जानकारी प्राप्त करेगे जो आपको भविष्य में आने वाले परीक्षा में मदद करेंगें और आपकी जानकारी भी बढ़ाएंगे |

तो आज हम लोग इस Article में जानेंगे कि चेक रेखांकन (Crossed Cheque) क्या है? What is Crossed Cheque in Hindi जब कभी Banking में Cheque की बात आती है तो उसमें एक महत्वपूर्ण नाम Crossed cheque का भी आता है जो कि Banking के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण शब्द मानी जाती है तो आज हमलोग इसे विस्तार से जानेंगे |

Crossed Cheque क्या है?

किसी Cheque पर दो समांतर तिरछी रेखाएँ बिना कुछ शब्दों के अथवा कुछ शब्दों सहित खींच देना ही चेक को रेखांकित करना (Crossing a Cheque) कहते हैं और जिस Cheque पर Cross किया गया हो वह रेखांकित चेक (Crossed Cheque) कहलाता है।

Crossed Cheque की आवश्यकता क्यों होती है?

Bearer Cheque का भुगतान Bank में उपस्थित करके कोई भी प्राप्त कर सकता है, पर आदेशानुसार Cheque का भुगतान हरेक व्यक्ति को प्राप्त नहीं हो सकता। सिर्फ वही व्यक्ति जिसका नाम Cheque में दिया गया है या जिसने उस व्यक्ति से आदेश ले लिया है, उस Cheque का भुगतान प्राप्त कर सकता है।

अत: स्पष्ट है कि Bearer Cheque आदेशानुसार Cheque से कम सुरक्षित होता है। परन्तु आदेशानुसार Cheque में भी यह डर रहता है की कोई गलत आदमी इस Cheque को हथिया या चुरा कर bank से रुपया प्राप्त न कर ले क्योंकि bank Receiver या endorser के Signatures से परिचय नहीं होता है। डाक द्वारा भेजे जाने वाले Cheques में ऐसा डर बना रहता है। अत: यह आवश्यक है कि Cheque को Cross किया जाय जिससे Cheque सुरक्षित रह सके।

Crossed Cheque का क्या प्रभाव होता है? 

Cheque को cross करने का यह प्रभाव होता है कि कोई भी व्यक्ति इसे bank की खिड़की पर ले जाकर भुगतान प्राप्त नहीं कर सकता। उसे इसका भुगतान bank द्वारा मिलेगा। यदि उसका इसी या किसी और bank में Account है तो यह Cheque उसके Account में जमा हो जायेगा। Debtor bank से रुपया प्राप्त कर bank उसके Account में रकम जमा कर देगा और तब यह रकम अपना Cheque काटकर प्राप्त कर लेगा। 

यदि Recipient या endorsement या holder का किसी bank में Account नहीं है तो उसे किसी ऐसे परिचित व्यक्ति को खोजना पड़ेगा जिसका bank में खाता हो, क्योंकि bank किसी परिचित व्यक्ति के लिये जिसका Account नहीं है, Payment collection के लिए तैयार नहीं होगा। अत: उसे अपना Cheque उस व्यक्ति को Endorse करके देना पड़ेगा जो बदले में नकद रुपये दे देगा और वह व्यक्ति इस Cheque को अपने account में collection के लिए जमा कर देगा।

इस तरह यदि कोई गलत व्यक्ति Cheque पर कब्जा प्राप्त कर ले और forged endorse करके Debtor bank से रुपया पाना चाहे तो उसे Cheque किसी bank द्वारा जिसमें स्वयं उसका या उसके किसी परिचित व्यक्ति का Account है, भुगतान प्राप्ति के लिए भेजना होगा। जाँच होने पर इस बात का पता चल सकता है कि अमुक व्यक्ति के लिए Cheque का भुगतान किया गया था और इस तरह उसे पकड़ा जा सकता है।

Cheque, currency notes की तरह Legal money तो होते नहीं, अत: Crossed Cheque लेना अस्वीकार किया जा सकता है अथवा Cheque देनेवाले से bearer Cheque देने के लिए कहा जा सकता है।

> Universal Banking क्या है? What is Universal Banking in Hindi?

> Commercial Paper और Certificate of Deposit में क्या अंतर है?

रेखांकित चेक के प्रकार (Kinds of Crossed Cheque) 

रेखांकित चेक निम्नलिखित दो प्रकार के हो सकते हैं :-

i. General Crossed Cheque

ii. Special Crossed Cheque

General Crossed Cheque क्या है

General Crossed Cheque वह होता है जिसमें Cheque पर दो तिरछी समानान्तर रेखाएँ (Slant parallel lines) खींची हों और उनके बीच में या तो कुछ भी न लिखा हो या ‘Co’ या Not Negotiable या A/c payee only शब्द लिखें हों। इस प्रकार के Cross का प्रभाव यह होता है कि उस Cheque का भुगतान bank को ही दिया जाता है, नकद रुपया नहीं मिल सकता।

Crossed Cheque में प्रयोग किये जाने वाले Important शब्द:-

1. And Co. 

इस शब्द के प्रयोग की एक प्रथा चली आ रही है यद्यपि Cheque के सम्बन्ध में इसका कोई अर्थ एवं मकसद नहीं है। इन शब्दों को Cheque में लिखा जाये अथवा न लिखा जाये इस बात का Cheque के भुगतान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।

2. A/c payee only 

इन शब्दों का स्पष्ट अर्थ होता है कि Cheque को भुगतान पाने वाले व्यक्ति (Payee) के accounts में जमा किया जाये। Cheque के रेखांकन में ‘A/c Payee Only’ शब्द लिखने से Cheque का भुगतान अधिक सुरक्षित होता है।

3. Under Rs. 

इन शब्दों के प्रयोग की एक पुरानी प्रथा चली आ रही है। इन शब्दों  अर्थ है कि Cheque की रकम एक निश्चित रकम से कम होनी चाहिए। अत: Cheque की रकम को अधिक नहीं किया जा सकता।

4. Not Negotiable 

इन शब्दों के लिखने से एक प्रकार की चेतावनी हैं कि Cheque उसी व्यक्ति से लिया जाय जिस पर पूरा भरोसा है तथा हर सूरत में इस Cheque का रुपया उसे ही मिलना चाहिए जो उसका अधिकारी है। Dividend warrant प्राय: Not Negotiable लिखकर ही रेखांकित किये जाते हैं।

Special Crossed Cheque क्या है

Special Crossed Cheque वह होता है जिसमें दो तिरछी रेखाओं के बीच parallel cross की उक्त बातों के अतिरिक्त किसी विशेष bank का नाम भी लिख दिया जाता है। इसका प्रभाव यह होता है कि Cheque का भुगतान उस bank से ही मिल सकता है जिस bank का नाम रेखाओं के बीच लिखा गया है। यदि ऐसे Cheque के स्वामी का उस bank में खाता नहीं है जिसका नाम उन दोनों रेखाओं के बीच लिखा हो तो वह उस Cheque को अपने bank में जमा कर देता है और वह Cheque का भुगतान उस विशेष bank से वसूल करता है जिसका नाम रेखांकन में होता है और फिर उसे अपने ग्राहक के खाते में जमा कर देता है।

रेखांकन (Crossing) कौन कर सकता है?

निम्नलिखित व्यक्ति bank का रेखांकन कर सकता है:- 

  1. Cheque को लिखने वाला (Drawer) दोनों प्रकार के crossing कर सकता है। 
  2. Cheque पाने वाला Cheque को crossing कर सकता है। 
  3. Receiver Simple Crossing को Special crossing कर सकता है।
  4. Receiver simple अथवा Special Crossed Cheque पर पाने वाले के खाते में ही (A/c Payee only), Not Negotiable आदि शब्द लिख सकता है।
  5. Simple crossing Cheque का भुगतान लेने वाला Cheque पर अपना पता लिखकर special crossing कर सकता है।
  6. Special Crossed Cheque पर जिस bank का नाम होता है, वह यदि उसका भुगतान किसी अन्य bank के द्वारा लेना चाहे तो वह उस Cheque को दूसरे bank के नाम फिर से special crossing कर सकता है।



Crossed Cheque को Cancel करना 

यदि कोई लिखने वाला रेखांकन को रद्द करना चाहे तो उस Cheque पर खिंची हुई रेखाओं को काट कर नगद भुगतान कीजिए (Pay Cash) शब्द लिखकर अपने हस्ताक्षर करके ऐसा कर सकता है। ऐसा हो जाने पर उसे एक सादा एवं Bearer Cheque समझा जायगा अर्थात् जो व्यक्ति Cheque को भुगतान के लिए पेश करेगा उसे नगद दे दिया जाएगा। Payee को रेखांकन के रद्द करने का अधिकार नहीं है। यदि उसका किसी bank में account नहीं है तो वह उसके लेखक से अपनी सुविधा के लिए Reject करा सकता है।

> Negotiable Instruments Act क्या है?

> Promissory Note क्या है? What is Promissory Note in Hindi?

Conclusion

दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा Article चेक रेखांकन (Crossed Cheque) क्या है? What is Crossed Cheque in Hindi? के बारे में आपको उचित जानकारी मिल गयी होगी जिससे आप संतुष्ट होगें |

यदि आपके मन में इस Article को लेकर कोई Doubt है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ Add होना चाहिए तब इसके लिए आप नीचे Comment कर सकते हैं जिसे हम आपने आर्टिकल में जोड़ कर इसे और भी जानकारीवर्धक बना देंगे | 

यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर Share कीजिए |

Leave a Comment