NSIC क्या है? What is NSIC in Hindi?

NSIC क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

NSIC का पूर्ण रूप National Small Industries Corporation है और इसे हिंदी में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम कहते है

1955 में अपने अस्तित्व में आने से लेकर अब तक राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के लिए प्रोत्साहन, सहायता एवं पोषण के अपने मिशन के लिए कार्य कर रहा है। यह Micro and small scale industries के हितों के प्रोत्साहन के लिए कार्य कर रहा है। निगम Micro and small scale industries के बदलते परिदृश्य को पूरा करने के लिए समय-समय पर विभिन्न नई योजनाएं प्रारंभ करता रहा है।

इन सभी योजनाओं के मुख्य उद्देश्य Micro and small scale industries के हितों को प्रोत्साहित करना है और उन्हें प्रतिभोगी एवं लाभदायक स्थितियों में रखना है। NSIC की योजनाएं देश में Micro and small scale industries के विकास को बढ़ावा देने में काफी उपयोगी पाई गई हैं। योजनाओं से परे सूचनाएं ग्यारहवीं योजना अवधि में निगम द्वारा सरकारी समर्थन से जारी रखने की है।

इनके अतिरिक्त देश में तीन राष्ट्रीय स्तर के Entrepreneurship Development Institute हैं. यह हैं Indian Institute of Entrepreneurship (Guwahati), National Institute of Entrepreneurship and Small Business Development (Noida) and National Small Industries Extension Training Institute (Hyderabad)।

> बैंकिंग लोकपाल योजना क्या है? 

> Financial Inclusion क्या है? 

> Reverse Mortgage क्या है?

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग का  निर्माण तथा सेवा के लिए निवेश का दायरा  

(क) निर्माण उद्योग

(1) सूक्ष्म उद्योग – जहाँ प्लांट एवं मशीनरी में निवेश 25 लाख रुपए से अधिक नहीं होता है।

(2) लघु उद्योग – जहाँ प्लांट एवं मशीनरी में निवेश 25 लाख रुपए से अधिक लेकिन 5 करोड़ रुपए से कम होता हो, एवं

(3) मध्यम उद्योग – जहाँ प्लांट एवं मशीनरी में निवेश 5 करोड़ रुपए से अधिक, लेकिन 10 करोड़ रुपए से कम होता है। 

(ख) सेवा उद्योग

(1) सूक्ष्म उद्योग – जहाँ उपकरणों में निवेश 10 लाख रुपए से आगे नहीं बढ़ता है।

(2) लघु उद्योग – जहाँ उपकरणों में निवेश 10 लाख रुपए से अधिक, लेकिन 2 करोड़ रुपए से अधिक नहीं है। 

(3) मध्यम उद्योग – जहाँ उपकरणों में निवेश 2 करोड़ रुपए से अधिक, लेकिन 5 करोड़ रुपए से कम हो।

Conclusion 

दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा आर्टिकल NSIC क्या है? What is NSIC in Hindi? के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी ।

यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर Share कीजिए ।

Leave a Comment