टूलकिट क्या है? इसके प्रयोग और उपयोग क्या है?

टूलकिट क्या है? What is Toolkit in Hindi? वर्तमान समय में इसकी उत्सुकता सभी के मन में देखने को मिलती है । परंतु इसके बारे में विस्तृत जानकारी कहीं पर भी नहीं मिल पाती है । इसलिए आज टूलकिट को समझने के लिए इस आर्टिकल को लिखा जा रहा है । जिसके माध्यम से आप इसके बारे में सभी जानकारियों को आसानी से समझ सकेंगे कि टूलकिट किससे संबंधित है और यह किस प्रकार आया?

टूलकिट क्या है – Toolkit in Hindi

टूलकिट एक प्रकार का Document होता है जिसमें किसी भी मुद्दे की जानकारी दी जाती है और उससे जुड़े कदम उठाने के लिए उसमें विभिन्न प्रकार के सुझाव दिए जाते हैं । आम तौर पर कहा जाए तो किसी बड़े अभियान या आंदोलन के दौरान इसमें हिस्सा लेने वाले Volunteers या Activists को क्या दिशा निर्देश दिया जाए यह सोचा जाता है । इसका मुख्य उद्देश्य होता है कि इसमें किसी खास वर्ग को या Target Audience को जमीनी स्तर पर काम करने के लिए Guide किया जाता है ।

आसान भाषा में कहें तो हम कह सकते हैं कि किसी भी आंदोलन या कार्यक्रम को शुरू करने और फिर उसका दायरा बढ़ाने को लेकर उसके Action Point को तैयार करने से लेकर उसे दस्तावेज के रूप में उसे दर्ज किया जा सके इस प्रकार के कार्य को हम लोग टूलकिट कहते हैं । इसे उन्हीं लोगों के बीच शेयर किया जा सके जो उस मौजूदा आंदोलन या कार्यक्रम का हिस्सा हो ।

> मुद्रास्फीति क्या है? इसके प्रकार, कारण और प्रभाव क्या है?

> मुद्रा क्या है? इसके कार्य,प्रकार और विशेषताएँ क्या है?

> मुद्रा बाजार (Money Market) क्या है और इसके क्या कार्य है?

टूलकिट का प्रयोग कहाँ किया जाता है?

आम तौर पर इसका प्रयोग Social justice या Human Rights Campaign के लिए किया जाता है । इसके जरिए वह प्रदर्शन का स्थल प्रदर्शन को लेकर जागरूकता पैदा करने या प्रदर्शनकारियों को एकत्रित करने और उसकी Strategy बनाने के लिए करते हैं कि किस प्रकार से प्रदर्शन करना है और उसका मुद्दा क्या होगा जो लोग किसी भी मुद्दे के बारे में जानना चाहते हैं या फिर उसका हिस्सा बनना चाहते हैं वह इस टूलकिट की मदद से वह इस कैंपेन का हिस्सा बन सकते हैं ।

 टूलकिट प्रयोग कौन-कौन करता है? 

इसका प्रयोग Journalist, Teachers, Educationalist और Business Head अपनी Team Members के लिए करते हैं । इसके जरिए वह लोग Team के सदस्यों को एकत्रित करने Plan बनाने और Project को तेजी से Execute करने के लिए इसका प्रयोग करते हैं । जिसके माध्यम से किसी भी काम को आसानी से या फिर सुचारू रूप से किया जा सके और जल्द से जल्द किसी बड़े Project को समाप्त किया जा सके ।

टूलकिट इतनी चर्चा में क्यों है?

किसान आंदोलन और ग्रेटा थनबर्ग की ओर से Share किए गए Message के कारण यह हाल ही में टूलकिट चर्चा में है लेकिन यह कोई नई चीज नहीं है । पुराने समय में किसी भी विचार को रखने के लिए Poster का सहारा लिया जाता था । जो कि हर एक जगह दीवारों पर चिपका दिया जाता था । जिसे लोग पढ़कर उसके बारे में जानते थे परंतु इलेक्ट्रॉनिक युग में अब बहुत कुछ बदल चुका है । अब इसी चीज को Social Media के माध्यम से हर एक जगह पर Share किया जाता है और अपने विचारों को रखा जाता है जिसका उपयोग ग्रेटा थनबर्ग ने किया है जो कि एक क्लाइमेट एक्टिविस्ट (Climate Activist) हैं ।

> हाल ही में चीन में 2019 में गए कानून के विरोध में हांगकांग में चल रहे प्रदर्शन में टूलकिट की मदद से प्रदर्शनकारियों को यह बताया गया कि उसे मास्क और हेलमेट लगाना है ताकि वहां की पुलिस उसे ना पहचान सके और मार से बचने के लिए बॉडी प्रोटेक्टर का भी पहनने का सुझाव दिया गया ।

> सर्वप्रथम टूलकिट का इस्तेमाल अमेरिका में “ब्लैक लाइव्स मैटर” आंदोलन में हुआ । इस दौरान दुनिया भर के लोग इससे जुड़े और उन्होंने इस अभियान को लोगों तक पहुंचाने के लिए टूलकिट का इस्तेमाल किया । इसके जरिए काम की तमाम जानकारियां शेयर की गई । जैसे आंदोलन कहां पर होगा, आंदोलन का मुद्दा क्या होगा, आंदोलन में कितने लोग इकट्ठे होंगे, आंदोलनकारियों को कौन-कौन से सामान मुहैया कराए जाएंगे और दुनिया भर में होने वाले आंदोलन में वर्तमान समय में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण है ।

> Endorsement क्या है और इसके कितने प्रकार होते है?

> Garnishee Order क्या है और इसके नियम हिंदी में

> Trust क्या होता है? What is Trust in Hindi

 टूलकिट में क्या था?

3 पन्नों के टूलकिट में किसान आंदोलन के समर्थन में लिखी गई बहुत सारी बातें थी । जिसके मुताबिक भारत में चल रहे किसान आंदोलन और किसानों के विरोध प्रदर्शन के बारे में जानकारी देना था ।

> इसमें लोगों को बताया जा रहा था कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए किसानों का समर्थन कर सकते हैं ।

> इस टूलकिट में #Farmersprotest और #Standwithfarmers चलाया गया । जो कि किसानों के समर्थन में ट्वीट थे और लोगों से यह भी कहा गया कि जो किसानों के समर्थन करना चाहते हैं वह इस Hashtag का यूज करके ट्वीट करें ।

> लोगों को स्थानीय लोगों से पूछने के लिए कहा गया कि वह किसान आंदोलन के बारे में वह अपना क्या सुझाव देते हैं जिससे कि वह आगे किसान के मामलों में एक्शन ले सके ।

> लोगों से अपील की गई कि वह 13 और 14 फरवरी को भारतीय दूतावास मीडिया दफ्तरों और सरकारी दफ्तरों के बाहर जमा होकर प्रदर्शन करें और किसान का समर्थन करें ।

> इसमें लोगों से किसान आंदोलन के समर्थन में वीडियो बनाने फोटो शेयर करने और अपने संदेश को लेकर लोगों में शेयर करने की सलाह दी गई ।

> टूलकिट के माध्यम से लोगों को कहा गया कि वे अपना आंदोलन जो दिल्ली के सीमाओं से बाहर निकाले और किसान की एक परेड या मार्च यात्रा निकालने का जिक्र भी इसमें किया गया ।

Conclusion

दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा आर्टिकल टूलकिट क्या है? के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी इसके लिए आपको और कहीं जाने की जरूरत नहीं है ।

यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर Share कीजिए ।

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a Comment