CP और CD में क्या अंतर है? Difference Between CP and CD in Hindi?

आज हम लोग Commerical Paper और Certificate of Deposit के बारे में बात करेंगे जिसमें हम लोग जानेगे की CP Aur CD mein kya antar hai? (Commerical Paper और Certificate of Deposit में क्या अंतर है?) तो सबसे पहले हम लोग जान लेते हैं कि Commerical Paper क्या है और फिर जान Certificate of Deposit क्या है जिससे ये पता चल जायेगा की दोनों में क्या अंतर है |

Commerical Paper क्या है?

CP (Commerical Paper): CP मूलता USA तथा Europe के Financial market का प्रपत्र है | जिसे  वागुल समिति (Vaghul) की संस्तुति पर मार्च 27, 1990 को भारत में जमा प्रमाणपत्र (Certificate of Deposit) के साथ CP के निर्गमन की अनुमति प्रदान की गयी। CP एक प्रतिज्ञापत्र (Promissory Note) युक्त short time का प्रपत्र है जिसकी 7 दिन से 90 दिन की maturity period होती है। CP का निर्गमन बट्टा आधार पर होता है। CP का दायित्व केवल इसके निर्गतक का ही होता है, अन्य बिलों की तरह आहार्ता तथा धारक banks का नहीं होता है।

  • इसे Short Time के लिए बाजार से रकम उधार लेने के लिए प्रयोग किया जाता है। 
  • यह एक मियादी प्रतिज्ञा पत्र होता है जिसके ऊपर स्टाम्प शुल्क का भुगतान आवश्यक है। 
  • वाणिज्यिक पत्र (Commerical Paper), कम्पनियां, वित्तीय संस्थाएं अथवा प्राथमिक वितरक  (primary dealers dealing in govt.securities) निर्गम कर सकते हैं।
  • जो कम्पनियां इसे निर्गम करना चाहें उनकी सम्पत्ति (Net Worth) चार करोड़ रुपए हो,
  • उनके पास स्वीकृत चालू पूंजी ऋण सीमाएं हों, 
  • उनके ऋण खाते मानक आस्तियां हों अथवा 
  • उनकी केडिट रेटिंग कम से कम क्रिसिल (Crisil) के द्वारा P-2 हो और अगर यह रेटिंग किसी और एजेंसी से हो तो P-2 के बराबर हो।
  • वाणिज्यिक पत्र (Commerical Paper) कम से कम 7 दिन और अधिक से अधिक एक वर्ष तक निर्गम हो सकता है |
  • इसमें कम से कम राशि 5 लाख और उससे ऊपर 5 लाख की गुणक (Denomination) में हो सकती है। 
  • वाणिज्यिक पत्र (Commerical Paper) में कोई भी धनराशि निवेश कर सकता है, परंतु इसकी भुनाई इसकी परिपक्व तिथि से पहले नहीं हो सकती। 
  • वाणिज्यिक पत्र (Commerical Paper) और जमा राशि प्रमाण पत्र (Certificate of Deposit) दोनों ही Negotiatiable Instrument माने जाते हैं और इनको Demat रूप में ही निर्गम किया जा सकता है। 
  • वाणिज्यिक पत्र (Commerical Paper) जारी करने पर कंपनी की स्वीकत ऋण परिसीमा उतनी कम हो जाती है |
  • वाणिज्यिक पत्र (Commerical Paper) को उसके उपर लिखे मूल्य भुनाकर जारी किया जाता है ।

Also Read: Universal Banking क्या है? What is Universal Banking in Hindi?

Computer क्या है और उसका इतिहास पूरी जानकारी हिंदी में |

Certificate of Deposit क्या है?

CD (Certificate of Deposit): यह योजना जुलाई 1989 में वागुल समिति की सिफारिशों के अनुसार बैंकों में लागू की गई, जिसके अंतर्गत bank and financial institutions किसी भी interest rate के ऊपर, जो floating दर भी हो सकता है (Interest rate is market determined and can be floating or fixed), अस्थाई तौर पर बहुत बड़ी जमा राशियां ले सकते हैं। CD एक Marketing योग्य प्रपत्र है जो एक निश्चित समयावधि के लिए fixed deposit के स्वामित्व को प्रदर्शित करता है। यह प्रदर्शित करता है कि प्रमाणपत्र के उल्लिखित धनराशि की सावधि जमा बैंक के पास है।

CD (Certificate of Deposit) सावधि जमा प्रमाणपत्र (Fixed Deposit) से भिन्न हैं तथा उत्तम है क्योंकि यह Marketing योग्य होता है जबकि एफ०डी० (Fixed Deposit) प्रमाणपत्र विपणन योग्य नहीं होता है।

CD को Marked Price से कम पर बट्टे पर निर्गमित किया जाता है। बट्टे की दर का निर्धारण मांग एवं पूर्ति की शक्तियों के द्वारा होता है। सामान्यतया यह दर fixed deposit की दर से ऊँची होती है। इसे जून 1989 में शुरू किया गया।

  • यह एक मियादी प्रतिज्ञा पत्र (usance promissory note) है, जिसके ऊपर स्टाम्प शुल्क भी देना पड़ता है। 
  • इस राशि की अवधि, कम से कम 15 दिन और अधिक से अधिक 12 महीनों की हो सकती है। (maturity is 1 to 3 years when CD is issued by a Financial Institution). 
  • जमा राशि प्रमाण पत्र (Certificate of Deposit) की धनराशि कम से कम 1 लाख रूपए और एक लाख रूपए से ऊपर 1 लाख रूपए के गुणक (Denomination) में हो सकती है। ज्यादा से ज्यादा धनराशि के ऊपर कोई रोक नहीं। 
  • जमा राशि प्रमाण पत्र (Certificate of Deposit) की प्रतिभूति के ऊपर न तो कोई ऋण दिया जा सकता है और न ही इसे, इसकी परिपक्व तारीख से पहले रद्द किया जा सकता है और ना ही भुनाया जा सकता है। 
  • इसे अंकित मूल्य (face value) के ऊपर भुनाकर (discount), डीमैट (demat) तौर पर निर्गम किया जाता है और परिपक्व के दिन, छुट्टी होने की हालत में इसे, उससे पहले दिन (next preceding business day) वापस लौटाना होता है।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न :

1. Commercial Paper की न्यूनतम परिपक्वता अवधि (Maturity Period) क्या होती है?

Commercial Paper की न्यूनतम  परिपक्वता अवधि (Maturity Period) 7 दिन की होती है |

2. Commercial Paper की अधिकतम परिपक्वता अवधि (Maturity Period) क्या होती है?

Commercial Paper की अधिकतम परिपक्वता अवधि (Maturity Period) 90 दिन की होती है |

3. Commercial Paper को किस समिति की सिफारिश पर लाया गया और कब लाया गया ?

Commercial Paper को बागुल समिति की सिफारिश पर 27 मार्च 1990 को लाया गया था |

4. Commercial Paper की राशि किस गुणक (Denomination) में होती है और कितनी होती है?

Commercial Paper की राशि कम से कम 5 लाख और उसके ऊपर 5 लाख के गुणांक (Denomination) में होती है |

5. Commercial Paper कौन जरी कर सकता है ?

Commercial Paper वो company जरी कर सकती है जिसकी सम्पत्ति (Net Worth) चार करोड़ रुपए हो |

6. Certificate of Deposit की न्यूनतम परिपक्वता अवधि (Maturity Period) क्या होती है?

Certificate of Deposit की न्यूनतम  परिपक्वता अवधि (Maturity Period) 15 दिन की होती है |

7. Certificate of Deposit  की अधिकतम परिपक्वता अवधि (Maturity Period) क्या होती है?

Certificate of Deposit की अधिकतम परिपक्वता अवधि (Maturity Period) 12 महिनों की होती है |

8. Certificate of Deposit को किस समिति की सिफारिश पर लाया गया और कब लाया गया ?

Certificate of Deposit को बागुल समिति की सिफारिश पर 1989 को लाया गया था |

9. Certificate of Deposit की राशि किस गुणक (Denomination) में होती है और कितनी होती है?

Certificate of Deposit की राशि कम से कम 1 लाख और उसके ऊपर 1 लाख के गुणांक (Denomination) में होती है |

आज आपने क्या सीखा 

दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा आर्टिकल CP Aur CD me kya antar hai? के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी इसके लिए आपको और कहीं जाने की जरूरत नहीं है|

यदि आपके मन में इस Article को लेकर कोई Doubt है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तब इसके लिए आप नीचे Comment लिख सकते हैं आपकी इन्हीं विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा |

यदि आपको यह लेख CP Aur CD mein kya antar hai? (Commerical Paper और Certificate of Deposit में क्या अंतर है?) अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कीजिए |

Leave a Comment