बैंक का मुख्यालय और नारे | Banks Headquarters and Taglines

बैंक का मुख्यालय और उसके नारे क्या है? (Banks headquarters and taglines) आज हम लोग इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे। जो हमारे कुछ महत्वपूर्ण एग्जाम में पूछे जाते हैं। इसमें हमने भारत के बैंकों के साथ-साथ विदेशी बैंकों के नाम भी जोड़ा हैं। सबसे पहले हमने RBI Tagline से शुरुवात किया है जिसे सभी बैंकों का बैंक कहा जाता है।

जिसमें बैंक और उसका मुख्यालय कहां स्थित है? (Banks and their taglines) हम लोग इसके बारे में जानेंगे और साथ ही हर एक बैंक का एक नारा (Taglines) होता है, जो कि यह दर्शाता है कि यह बैंक किस चीज को Represent करता है। जिससे लोग उस बैंक की ओर आकर्षित हो।

तो चलिए हम लोग जानते हैं कि कौन सा बैंक का मुख्यालय कहां है और उस बैंक का नारा क्या है?

(List of Bank Name in India & List of Foreign Bank Name) 

Bank NamesHeadquarterTagline (Slogans of banks)
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India)मुंबई विकासशील बैंकिंग
(Developing Banking, Cash is King but Digital is Divine)
इलाहाबाद बैंक कोलकाताविश्वास की एक परंपरा
(A Tradition of Trust)
आंध्रा बैंक हैदराबाददेशवासियों का बैंक 
(Where India Banks)
एक्सिस बैंकमुंबई बढ़ती का नाम जिंदगी
(Badhti ka Naam Zindagi)
बंधन बैंक कोलकाता आपका भला, सबकी भलाई
(Aapka Bhala, Sabki Bhalai)
बैंक ऑफ बड़ौदाबड़ोदरा (गुजरात) भारत का अंतर्राष्ट्रीय बैंक
(India’s International Bank)
बैंक ऑफ इंडिया मुंबई रिश्तो की जमा पूंजी 
(Relationship Beyond Banking)
बैंक ऑफ महाराष्ट्र पुणेएक परिवार, एक बैंक 
(One Family, One Bank)
केनरा बैंक बेंगलुरु (कर्नाटका) एक साथ हम कर सकते हैं
(Together We Can)
कैथोलिक सीरियन बैंक त्रिशूर (केरल)हर तरह के साथ 
(Support All the Way)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मुंबई 1911 से आपके लिए केंद्रित 
(Central to you since 1911,Build a better life around us)
सिटी यूनियन बैंक तमिलनाडु विश्वास और उत्कृष्टता
(Trust and Excellence)
कॉरपोरेशन बैंक बेंगलुरु सर्व जहां सुखिनो भवंतु
(Prosperity for all)
देना बैंक मुंबई विश्वास पारिवारिक बैंक
(Trusted family bank,Dena hai to Bharosa hai)
डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक तमिलनाडु हम आपको महत्व देते हैं
(We Value You)
धनलक्ष्मी बैंक त्रिशूर (केरला)तन. मन. धन.
(Tann.Mann.Dhan)
ईसीजीसी (ECGC) बैंक मुंबई आप निर्यात पर ध्यान केंद्रित करते हैं हम जोखिमों को कवर करते हैं 
(You Focus On Exports We Cover The Risks)
फेडरल बैंक केरला आपका सच्चा बैंकिंग पार्टनर 
(Your Perfect Banking Partner)
एचडीएफसी (HDFC) बैंक मुंबईबैंक आपकी मुट्ठी में 
(We Understand your World)
एचएसबीसी (HSBC) बैंक लंदनविश्व का स्थानीय बैंक
(The World’s Local Bank)
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक मुंबईहम हैं ना, ख्याल आपका
(Hum hai na, khayal aapka)
आईडीबीआई (IDBI) बैंक मुंबई आओ सोचें बड़ा 
(Banking for all, “Aao Sochein Bada”’, Bank Aisa Dost Jaisa)
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) मुंबईबैंकिंग हटके 
(Banking Hatke)
इंडियन बैंक चेन्नई आपका अपना बैंक 
(Your Own Bank)
इंडियन ओवरसीज बैंक चेन्नई आपकी प्रगति का सच्चा साथी 
(Good People to Grow With)
इंडसइंड बैंक
(Indusind Bank)
महाराष्ट्र हम आप को समृद्ध महसूस कराते हैं 
(We Care dil se, We make you Feel Richer)
जम्मू एंड कश्मीर बैंक श्रीनगर सशक्तिकरण हेतु सेवा
(Serving to empower)
कर्नाटका बैंक मंगलुरु (कर्नाटका) आपका परिवारिक बैंक पूरे भारत में 
(Your Family Bank Across India)
करूर वैश्य बैंककरूर (तमिलनाडु)बैंकिंग का स्मार्ट तरीका
(Smart way to Bank)
कोटक महिंद्रा बैंक मुंबई (महाराष्ट्र) अब कोना कोना कोटक
(Let’s Make Money Simple, Ab Kona Kona Kotak)
लक्ष्मी विलास बैंक चेन्नई (तमिलनाडु)समृद्धि का बदलता चेहरा
(The Changing Phase of Prosperity)
नैनीताल बैंक नैनीताल (उत्तराखंड) व्यक्तिगत स्पर्श के साथ बैंकिंग 
(Banking With Personal Touch)
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स गुरुग्राम (हरियाणा) जहां प्रत्येक कर्मचारी प्रतिबद्ध है 
(Where Every Individual in Committed)
पंजाब एंड सिंध बैंक न्यू दिल्ली जहां सेवा ही जीवन ध्यय है
(Where Service is a Way of Life)
पंजाब नेशनल बैंक न्यू दिल्ली भरोसे का प्रतीक 
(A Name you can bank upon)
रत्नाकर बैंक मुंबई (महाराष्ट्र)अपनो का बैंक 
(Apno ka Bank)
साउथ इंडियन बैंक त्रिचुर (केरला)अगली पीढ़ी की बैंकिंग का अनुभव करें 
(Experience Next Generation Banking)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुंबईसिर्फ बैंकिंग और कुछ नहीं
(“With you-All the Way”, “Pure Banking Nothing Else”, “The Nation Banks on Us”, “A Bank of the Common Man”, “The Banker to Every Indian”).
सिंडिकेट बैंक मणिपाल (तमिलनाडु) विश्वसनीय मैत्रीपूर्ण
(Faithful and Friendly)
तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंकथूथुकुडी (तमिलनाडु)————–
यूको बैंक कोलकातासम्मान आपके विश्वास का
(Honours your Trust)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मुंबई अच्छे लोग अच्छा बैंक
(Good People to Bank With)
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया कोलकाता वह बैंक जो आप से शुरू होता है 
(The Bank That Begins With “U”)
विजया बैंक बेंगलुरु आपका भरोसेमंद साथी 
(A Friend You Can Bank Upon)
यस बैंक लिमिटेड मुंबई (महाराष्ट्र)हमारी विशेषज्ञता का अनुभव करें 
(Experience Our Expertise)

> Commercial Bank क्या है और इसके क्या कार्य है?

> Commercial Paper और Certificate of Deposit में क्या अंतर है?

> Open market operation क्या है?

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों, आज की जानकारी काफी महत्वपूर्ण थी जिसमें बैंक, बैंक के मुख्यालय और उसके Slogan क्या है? (Banks headquarters and taglines) के बारे में बहुत ही अच्छी तरीके से जानकारी देने का प्रयास किया गया। उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर Share जरूर करे। 

आपको हमारा आर्टिकल List of Banks With their Taglines and Headquarters in Hindi कैसा लगा आप हमें Comment Box में लिखकर जरूर बताएं अगर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें अवश्य दें। जिससे हम अपने Blog में कुछ नया कर सकें और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा था हमारे Blog को Subscribe जरूर करें।

इन्हें भी पढ़ें :

Leave a Comment