IDBI Bank क्या है? What is IDBI Bank in Hindi?

IDBI Bank (आईडीबीआई बैंक ) क्या है? अगर आपके मन में यह सवाल उठ रहा है तो इसका जवाब आज हम लोग इस आर्टिकल में जानेंगे और इसके कार्यों के बारे में भी इसमें विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे इसका गठन किस प्रकार हुआ और इसके कौन-कौन से अंग है इसके बारे में हमलोग जानेंगे |

स्थापना वर्ष (Establishment Year): जुलाई, 1964 

मुख्यालय (The Headquarters): मुम्बई

IDBI Bank Full Form : Industrial Development Bank of India

IDBI bank full form in hindi : भारतीय औद्योगिक विकास बैंक

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) क्या है और इसका इतिहास?

IDBI Bank का Full Form “ Industrial Development Bank of India” होता है । जिसकी स्थापना जुलाई 1964 में किया गया । जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है ।  इसे भारत सरकार के स्वामित्व वाली वित्तीय कंपनी मानी जाती है ।

देश में industrial development की Financial आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सरकार ने जुलाई 1964 में Industrial development bank of india की स्थापना करने का निर्णय लिया । जिसका मुख्यालय (Headquarters) मुंबई में है | 1976 तक यह Bank Reserve bank  का एक Subsidiary Bank था । 1976 में इसे Reserve bank से अलग कर दिया गया और इसका स्वामित्व भारत सरकार ने अपने हाथ में ले लिया. वर्तमान में IDBI में सरकार की हिस्सेदारी 58.47% है. इस Bank का मुख्य कार्य Industrial enterprises को Financial सहायता प्रदान करना तथा उद्योगों के विकास में लगी संस्थाओं को बढावा देना है । 

यह bank बड़ी तथा Medium औद्योगिक इकाइयों को सीधे ही वित्तीय सहायता प्रदान करता है, जबकि छोटी व मझोली इकाइयों को Banks तथा State level financial institutions के माध्यम से भी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ।1990 में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) की स्थापना के बाद इस bank के लघु तथा लघुतर इकाइयों को ऋण प्रदान करने सम्बन्धी सभी दायित्व अब लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) को सौंप दिए गए हैं । सरकार ने भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) की स्थिति में सुधार के लिए 1 अक्टूबर, 2004 को इसका Corporatisation कर इसे एक Commercial banking company के रूप में परिवर्तित कर दिया था.

11 अक्टूबर, 2004 को RBI द्वारा एक अधिसूचना जारी करके IDBI को RBI अधिनियम 1934 के तहत् एक Scheduled bank  बना दिया गया है। 

IDBI Bank एक Universal bank है जो एक श्रेष्ठ Core banking सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) Platform का प्रयोग कर रहा है। यह bank देश भर के विभिन्न केंद्रों में फैली अपनी कई branches और ATM के विशाल network के जरिए अपने Customers को व्यक्तिगत Banking Services तथा Financial Solution प्रदान करता है।

IDBI ने दुबई में भी अपनी विदेशी शाखा खोली है तथा वैश्विक अवसरों का लाभ उठाने के लिए विदेश में और भी शाखाएं खोलने की इसकी योजना है। इसका Financial markets का अनुभव इसे चुनौतियों का प्रभावी रूप से सामना करने और राष्ट्र के विकास की प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता करते हुए भावी अवसरों का लाभ उठाने में सहायता करेगा। 

> Branch Banking क्या है? What is Branch Banking in Hindi?

> Unit Banking क्या है? What is Unit Banking in Hindi?

> बैंकिंग आयोग क्या हैं? What is Banking Commission in Hindi?

IDBI bank full form in hindi 

IDBI Bank का Full Form in Hindi “भारतीय औद्योगिक विकास बैंक” होता है ।

IDBI Bank के लक्ष्य

  • सभी अंशधारकों के मूल्य में वृद्धि करते हुए सबसे पसंदीदा और विश्वसनीय bank बनना। 
  • अपनी उत्कृष्ट सेवा और बेहतरीन Financial solutions की व्यापक श्रृंखला के साथ Customers को आनंदित करना। 
  • Corporate और Infrastructure financing में उत्कृष्टता को बनाये रखते हुए Retail sector में अपनी पहुँच बढ़ाकर अधिक से अधिक लोगों के जीवन से जुड़ना 
  • नैतिक, पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से कार्य करते हुए Corporate governance के लिए आदर्श मॉडल बनना। 
  • कारोबार कार्यकुशलता में सुधार लाने और Customer की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी, प्रणालियों तथा प्रक्रियाओं का प्रयोग करना 
  • कर्मचारियों को अभिप्रेरित करने, विकसित करने और कर्मठ एवं प्रतिबद्ध मानव संसाधन तैयार करने के लिए सकारात्मक, सक्रिय एवं कार्य-निष्पादन आधारित कार्य-संस्कृति को प्रोत्साहित करना।
  • विश्व स्तर पर पहुंच को बढ़ाना।
  • हरित संरक्षक बनने के लिए निरंतर प्रयास करना। 

आईडीबीआई के गठन के सम्बन्ध में जानकारी 

Industrial Development Bank of India 

भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) का गठन भारतीय औद्योगिक विकास बैंक अधिनियम 1964 के तहत एक Financial institution के रूप में हुआ था और यह Government of india द्वारा जारी 22 जून, 1964 की अधिसूचना के द्वारा 01 जुलाई, 1964 से अस्तित्व में आया। इसे कम्पनी अधिनियम, 1956 की धारा 4A के प्रावधनो Financial institution के रूप में कार्य किया और 2004 में इसका रूपान्तरण एक bank के रूप में हो गया। 

Industrial Development Bank of India Ltd.

आवश्यकता महसूस होने और वाणिज्यिक विवेक के आधार पर IDBI को Bank के रूप में रूपांतरित करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए Industrial development bank of india act, 1964 को निरस्त करते हुए Industrial Development Bank of India Act, 2003 (निरसन अधिनियम) पारित किया गया। 

निरसन अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार, कंपनी अधिनियम के अधीन 27 सितम्बर, 2004 को इंडस्ट्रियल डवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड (IDBI ltd.) के नाम से एक नई कम्पनी सरकारी कम्पनी के रूप में निगमित हुई। तत्पश्चात प्रभावी तारीख 01 अक्टूबर, 2004 से का उपक्रम आईबीआई (IDBI ltd.) के नाम से एक नई कम्पनी सरकारी कम्पनी के रूप में निगमित हुई। तत्पश्चात प्रभावी तारीख 01 अक्टूबर, 2004 से आईबीआई का उपक्रम के IDBI ltd. में अंतरित व निहित कर दिया गया। निरसन अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार, IDBI ltd. Financial institution की अपने पूर्ववर्ती भूमिका के अतिरिक्त bank के रूप में कार्य कर रहा है। 

IDBI Bank ltd. का IDBI ltd में विलय

बैंक की Inorganic वृद्धि के लक्ष्य को पाने के प्रयासों में और तेजी लाने के उद्देश्य से Banking regulation act 1949 की धारा 44A के प्रावधानों के तहत् जिसमें दो बैंकिंग कंपनियों के Voluntary amalgamation का प्रावधान है, IDBI ltd. की पूर्ण स्वामित्व वाली संस्था IDBI bank ltd. का IDBI ltd. में सम्मेलन कर लिया गया। यह विलय 02 अप्रैल, 2005 से प्रभावी हो गया।

> Attachment Order क्या हैं? What is Attachment Order in Hindi?

> Indian Bill Market क्या हैं? What is Indian Bill Market in Hindi?

> मुद्रा बाजार (Money Market) क्या है और इसके क्या कार्य है? 

Merger of United Western Bank Ltd. With IDBI Ltd

सतारा में केन्द्रित निजी क्षेत्र के Bank – The United Western Bank Ltd. (UWB) को Reserve Bank of India ने अधिस्थगन के अन्तर्गत रखा था। अपनी Inorganic growth में और तेजी लाने के मकसद से IDBI ltd. द्वारा उक्त bank का अधिग्रहण करने की इच्छा प्रकट किये जाने पर, Reserve Bank of India और Govt. of India ने UWB को Banking regulation act 1949 की धारा 45 के प्रावधानों के तहत IDBI ltd. में सम्मिलित कर दिया। यह विलय 03 अक्टूबर, 2006 से प्रभावी हुआ। 

IDBI Ltd’s Name Changed to IDBI Bank Ltd.

इस उद्देश्य से कि bank के नाम से इसके द्वारा किये जा रहे कार्य स्पष्ट रूप से दिखे , Bank का नाम बदल कर IDBI Bank Limited कर दिया गया। यह नया नाम कम्पनी रजिस्ट्रार, महाराष्ट्र द्वारा certificate of incorporation के जारी किये जाने के साथ ही 07 मई, 2008 से प्रभावी हो गया है। तद्नुसार, bank अब IDBI Bank Limited के मौजूदा नाम के साथ कार्य कर रहा है।

Conclusion

दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा आर्टिकल IDBI Bank क्या है? What is IDBI Bank in Hindi? के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी इसके लिए आपको और कहीं जाने की जरूरत नहीं है|

यदि आपको यह लेख IDBI Bank क्या है? What is IDBI Bank in Hindi? अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कीजिए |

Leave a Comment