अभी तक आपने सिर्फ Saving Account और Current Account के बारे में ही सुना होगा बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होता है कि एक ही Account को 3 तरह से Use करने को ही Three in One Account कहते हैं परंतु ऐसा नहीं है इसलिए आज हम लोग इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे कि Three in One Account क्या होता है और यह किस तरह से काम करता है?
जिस Account में आप तीन Account के काम कर सकते हैं। मतलब इस एक Account से Saving, Trading, और Demat Account का काम हो सकता है। इसे Brokerage company या किसी भी बैंकिंग शाखा में खोला जा सकता है। इससे केवल Online Trade ही नहीं किया जा सकता है बल्कि इससे Saving Account का काम भी लिया जा सकता है। ऐसे Account को Three in one Account कहते है ।
Online Account और Offline Account की तुलना में इसकी स्पीड भी ज्यादा होती है मतलब यह है कि इसमें ज्यादा तेज गति से काम किया जा सकता है। इसकी मदद से Saving Account से Trading Account में Money Transfer किया जा सकता है।
> Social Banking क्या है? What is Social Banking in Hindi?
> Branchless Banking (शाखा रहित बैंकिंग) क्या है?
> Retail Banking क्या है? What is Retail Banking in Hindi?
साथ ही इसमें एक अच्छी बात यह है कि इसके अंतर्गत किया जाने वाला Transaction काफी सुरक्षित होता है।
उदाहरण के लिए मान लिया आपका कोई Online Account है और आप अपने Saving Account से Trading Account में Money Transfer करना चाहते है तो आपको दो Password रखने होंगे। लेकिन Three in One Account में ऐसा नहीं है और एक ही Password से काम चल जाएगा।
साथ ही अगर आप Online Account से किसी Trading Account में Money Transfer करना चाहते लेकिन हो सकता है संबंधित Banking का Server काम नहीं कर रहा हो तो ऐसी स्थिति में आपका काम रुक जाएगा और तत्काल नहीं हो पाएगा लेकिन थ्री इन वन अकाउंट (Three in One Account) में इस तरह की समस्या नहीं आती है।
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा आर्टिकल Three in One Account क्या है? What is Three in One Account in Hindi? के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी ।
यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर Share कीजिए ।