आज हम लोग कुर्की आदेश (Attachment Order) के बारे में बात करेंगे जिसमें हम लोग जानेंगे की Attachment Order क्या हैं? What is Attachment Order in Hindi? इसे कहाँ लागू किया जाता है और कहाँ लागू नहीं किया जाता है | इसके नाम से ही साफ़ स्पष्ट हो जाता है की कोई भी चीज खोद के निकालना, परंतू आज इसे हमलोग विस्तार से जानेगे |
तो आज हम लोग इस Article में जानेंगे कि Attachment Order क्या हैं? What is Attachment Order in Hindi? के बारे में, जब कभी किसी चीज को जब्त करने की बात आती है तो उसमें एक नाम Attachment Order का भी आता है जो कि कुर्की के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण नाम है |
कुर्की आदेश का अंग्रेज़ी में अर्थ Attachment Order होता है जिसका शाब्दिक अर्थ है कुर्की के लिए उसके आदेश का लिया जाना या वे दस्तावेज़ जिसकी मदद से आप कुर्की को पूर्णरूपेण अस्तित्व में ला सकते है | |
कुर्की आदेश किसे कहते हैं? What is Attachment Order?
Income Tax Act -1961 धारा-226 (3) के अंतर्गत आयकर attachment order आयकर अधिकारी (Income Tax Officer) या अन्य अधिनियमों के अनुसार ऐसे अधिकारी जिनके उपर सरकारी आय को वसूल करने का दायित्व है, के द्वारा जारी किया जाता है। इस तरह का आदेश, उन सभी Deposit राशियों पर लागू हो जाता है जो आदेश प्राप्त होने के समय Bank में जमा (at the time of receipt of order) हो या आदेश मिलने के बाद Bank में Deposit करवाई जाएं (deposited after receipt of order) |
इस प्रकार का आदेश Bank को जैसे ही प्राप्त हो, Bank, Account Holder को सूचना देकर, Account में से हो रहे भुगतान ऊपर रोक लगा देता है (operations in the account are stopped)।
Joint Accounts
यह Order उन Accounts में लागू होता है जो उस नाम से हों, जिस नाम से order जारी हुआ। अगर एक Account, एक से ज्यादा व्यक्तियों के संयुक्त नाम (joint accounts) में हो तो उसके ऊपर यह Order यथानुपात लागू होता है। जैसे अगर एक Account दो व्यक्तियों के नाम हो और Order उनमें से एक व्यक्ति के नाम हो, तो उस Account की शेष राशि के 50 प्रतिशत भाग ऊपर यह आदेश लागू हो जाएगा।
Non-Compliance
अगर Bank से यह आदेश लागू करने में कोई भूल हो जाए तो उस स्थिति में यह राशि Bank के द्वारा ब्याज सहित और Fine के साथ देय हो जाती है (bank is assessee in default) | इसलिए इस तरह का Order प्राप्त होते ही, Bank कर्मचारियों को बहुत सावधान होना पड़ता है।
> Commercial Paper और Certificate of Deposit में क्या अंतर है?
> Universal Banking क्या है? What is Universal Banking in Hindi?
कुर्की आदेश निम्नलिखित परिस्थितियों में लागू होता है:
- सभी Deposit account जिन में शेष जमा Demand deposit (payable immediately) (जैसे एक बचत खाता या सावधि जमा (payable in future) जैसे एक Fixed account या Recurring Deposit Account भी हो सकती है ।
- जब वह account उसी नाम और उसी हैसियत (same name & same right) का हो। अगर deposit account ग्राहक के नाम हो और आदेश ग्राहक तथा किसी और के नाम हो, तो वह धनराशि आदेश के अंतर्गत देय बन जाएगी। इसी तरह से अगर आदेश एक साझेदारी फर्म के नाम हो और Account एक साझेदार के नाम हो तो उस Accounts की शेष धनराशि के ऊपर आदेश लागू हो जाएगा।
- अगर Customer ने Cheque जमा करवाए हों और उनकी धनराशि अभी प्राप्त नहीं हुई हो तो उसके ऊपर Order वह रकम आने पर लागू होगा । अगर ग्राहक ने कोई धनराशि Accounts में लेने के लिए Bank को Cheque दिया हो या ग्राहक के Accounts में से किसी Bank ने समाशोधन (clearing) में भुगतान लेना हो, तो ग्राहक के Accounts में कुर्की आदेश आने की स्थिति में उस रकम का भुगतान नहीं किया जाएगा।
कुर्की आदेश जहां लागू नहीं होता
- Cash Credit and Overdraft में स्वीकृत सीमा या लिए हुए ऋण की राशि। परंतु उस ऋण Accounts में बचा हुआ शेष जमा (Credit Balance) कुर्की के दायरे में आता है।
- ऐसे भुगतान जो Bank ने पहले ही कर दिए हों और अब रकम Bank के पास नहीं हो।
- Clearing की स्थिति में अगर Cheque का भुगतान हो चुका हो लेकिन Cheque वापसी का समय समाप्त हो गया हो।
- अगर Account Holder ने वह खाता Trustee की हैसियत से खोला हो।
Garnishee order और Income Tax Attachment Order में अंतर
- Garnishee Order, सिविल प्रक्रिया संहिता (Civil Procedure Code) के अंतर्गत जारी होता है और आयकर कुर्की आदेश, आयकर अधिनियम (Income Tax Act) के अंतर्गत जारी किया जाता है।
- Garnishee order में धनराशि निश्चित नहीं होती परंतु Attachment Order में यह निश्चित होती है।
- Garnishee order उन राशियों के ऊपर लागू होता है जो आदेश मिलने के समय Bank में उपलब्ध हों, परंतु कुर्की आदेश उन राशियों के ऊपर भी लागू होता है जो आदेश मिलने के बाद Bank में प्राप्त हों।
- आयकर Attachment Order एक से ज्यादा व्यक्तियों के Accounts में भी यथानुपात लागू होता है।
Garnishee order तथा Attachment Order के अंतर्गत भुगतान करने के लिए किसी Cheque या Passbook की आवश्यकता नहीं। इस तरह का भुगतान करके Bank अपनी जिम्मेदारी से मुक्त (discharge) हो जाता है।
अगर दोनों आदेश एक साथ आ जाएं सब कुर्की आदेश का पालन पहले कर दिया जाएगा ।
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा आर्टिकल Attachment Order क्या हैं? What is Attachment Order in Hindi? के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी इसके लिए आपको और कहीं जाने की जरूरत नहीं है|
यदि आपके मन में इस Article को लेकर कोई Doubt है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तब इसके लिए आप नीचे Comment लिख सकते हैं जिससे हमें सीखने और सुधारने का मौका मिलेगा |
यदि आपको यह लेख Attachment Order क्या हैं? What is Attachment Order in Hindi? अच्छा लगा और इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर Share कीजिए |