दोस्तों, आज हम लोग किस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि Microsoft Outlook क्या है? (What is Microsoft Outlook in Hindi) और इसे Use करने के क्या-क्या फायदे हैं क्योंकि का इस्तेमाल मुख्यता Personal Use और office में भी बहुत आसानी से किया जा सकता है तो चलिए आज हम लोग इसके बारे में जानते हैं।
Outlook क्या है
Outlook एक E-mail भेजने और व्यक्तिगत जानकारी रखने का साधन है । जो Microsoft Office Suite के भाग के रूप में उपलब्ध जो कि Microsoft के नाम से जाना जाता है । जो दुनिया की सबसे अच्छी Software company है । जिसके CEO Bill Gates है हालांकि मुख्य रूप से अक्सर e-mail के प्रयोग के लिए इसका उपयोग किया जाता है । इसमें एक Calendar, Task Manager, Content Manager, Networking, और Web Browser शामिल होते हैं । जिसे आप पर्सनल उपयोग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Microsoft Outlook एक प्रकार का Personal Information Manager और E-mail Communication Software है। इसे Microsoft Company ने बनाया था और यह MS Office का एक Software है। इसका मुख्य प्रयोग किसी को Mail भेजने के लिए करते हैं।
इसे Email Client के नाम से भी जानते हैं। इसमें Calendar, Task manager, Contact Manager, Note making, Journal और Web Browsing की सुविधा भी उपलब्ध हैं। इसे Stand Alone Application की तरह प्रयोग किया जा सकता है। यदि किसी Organization में एक से अधिक उपयोगकर्ता हो Microsoft Exchange Server और Microsoft Sharepoint Server का प्रयोग करना अत्यन्त लाभदायी होता है।
> डेटाबेस क्या है? What is Database in Hindi?
> डेस्कटॉप क्या है? What is Desktop in Hindi?
> ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है, इसके कार्य और प्रकार हिंदी में
इन्हें भी जानें >> MS Outlook का File Format या File Extension (.pst) होता है। >> Memo का प्रयोग बहुत बड़ी संख्या के Text को Store कराने के लिए होता है लेकिन इसमें सिर्फ Textual Data ही स्टोर कराते है। >> OLE object, का पूर्ण रूप Object Linking and Embedding है। इसका प्रयोग विभिन्न प्रकार के Object, जैसे कि Video Clip, Picture, word Document आदि को Store कराने के लिए करते हैं। एक Character को Store करने के लिए 1 Byte की आवश्यकता होती है। >> यदि Ventilation rule सन्तुष्ट नहीं हुआ तो फलस्वरूप Ventilation Text दिखाई देता है। |
Outlook को कैसे Access करें
Microsoft Outlook को Access करने के लिए आपके पास दो चीजों का होना बहुत जरूरी है । पहला Microsoft Account और दूसरा आपके Computer या Laptop में Microsoft Office है अधिकांश माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के बारे में आपको Word, Excel, PowerPoint, Access और अन्य के साथ Outlook भी मिल जाता है ।
Microsoft Account कैसे बनाएं
Microsoft Account बनाने के लिए सबसे पहले आप www.microsoft.com पर जाएं और एक तरफ ऊपर की ओर Account Logo पर क्लिक करेंगे अगली Window में Create पर क्लिक कीजिए और अपना Outlook ID और Password बनाइए और इतनी आसानी से आपका Microsoft Account बन जाएगा ।
Outlook को Access कैसे करें
Window Button पर क्लिक करें और Microsoft Office पर जाएं और Outlook को open करें सीधी Windows के Search Bar में Outlook को सर्च करें वह आपसे आपका ID और Password मांगेगा । जिसे आप वहां पर डालेंगे और आप अपने Outlook Account को Access कर पाएंगे ।
> Computer Security क्या है उसके कारण और उपाय क्या-क्या है ?
> Computer Architecture क्या है और इसके कितने प्रकार होते है ?
> Computer Memory क्या है और इसके कितने प्रकार होते है ?
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा आर्टिकल Microsoft Outlook क्या है? What is MS Outlook in Hindi? के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी ।
यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर Share कीजिए ।
Amazing