कंप्यूटर जागरूकता, कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी यानी Computer Awareness एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है। जो ना केवल Computer Section को पास करने में बल्कि आपके Interview को पास करने में भी सभी बैंकिंग उम्मीदवारों के लिए सहायक है। Interview में बैठे किसी भी Candidate से Expect किया जा सकता है कि उसे कम-से-कम Computer से संबंधित बेसिक प्रश्न-उत्तर (Basic Computer Question and Answer in Hindi) की जानकारी हो इसलिए साक्षात्कार में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न कंप्यूटर जागरूकता (Computer Awareness in Hindi) से संबंधित होते हैं। हमने यहां आपके लिए Computer Objective Questions in Hindi के महत्वपूर्ण 50 प्रश्न दिए हैं।
हम इस पेज पर एक Section के रूप में सभी महत्वपूर्ण कंप्यूटर जागरूकता से संबंधित Topic को नीचे दे रहे हैं। जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे जिसे हम समय-समय पर Update करते रहते हैं ताकि आपको Computer Related Questions के बारे में उचित और संपूर्ण जानकारी मिल सके। यह Article IBPS PO, Clerk, RRB PO & Clerk, SBI PO और Clerk परीक्षाओं जैसे विभिन्न परीक्षाओं को पास करने के लिए सहायक है। इस बात को ध्यान में रखते हुए Computer mcq in Hindi दिया गया है जो आपको कंप्यूटर में सफल बनाने में मदद करेगा।
Part 1 – 50 Computer Awareness Questions in Hindi |
कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (50 Computer Awareness in Hindi)
51. किस प्रकार का Array एक Algorithm है जो गलत परिणाम का कारण बनता है?
(A) Logical array (B) Syntax A (C) Machine array (D) Compiler array (E) None of these
52. Data का एक Collection जो एक table में Record की एक Chain को Electronic Form में Store करता है?
(A) Outlook (B) Presentation (C) Database (D) Web page (E) None of the above
53. Geographical point of view से दूर Computers और Terminals के एक Network को क्या कहा जाता है?
(A) Integrated Services Digital Network (ISDN) (B) Metropolitan Area Network (MAN) (C) Wide area network (WAN) (D) Local area network (LAN) (E) इनमें से कोई नहीं
54. निम्नलिखित में से क्या एक Users के local computer पर चलता है और यह Web Page के Requests and Performances के लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) FTP (B) Web browser (C) Web server (D) HTML (E) इनमें से कोई नहीं
55. कंप्यूटरों का कौन सा प्रकार Scientific Data की विशाल मात्रा का Analysis करने और Built-in-Pattern प्रदर्शित करने के लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) Mainframe (B) Server (C) Super Computer (D) Mini computer (E) None of these
56. कौन सी प्रक्रिया यह सुनिश्चित करने के लिए जाँच करती है की कंप्यूटर के Components active है और ठीक से जुड़े हुए हैं?
(A) Booting (B) Processing (C) Saving (D) Editing (E) None of these
57. JAVA किस तरह की Programming Language है?
(A) Object-oriented programming language
(B) Relational programming language
(C) Sixth-generation programming language
(D) Database management programming language
(E) इनमें से कोई नहीं
58. कंप्यूटर को कार्य बताने वाली Instruction के एक Set को क्या कहा जाता है?
(A) Mentor (B) Instructor (C) Compiler (D) Program (E) Debugger
59. जब आप किसी Microsoft Access Project को Save करते है, तो आप किस File Format का उपयोग करते है?
(A) .adp (B).xml (C).mbd (D) उपरोक्त सभी (E) इनमें से कोई नहीं
60. एक Software जो चुपके से web client की Internet आदतों के बारे में जानकारी एकत्र करता है?
(A) Detect ware (B) Spam (C) Spyware (D) Farming (E) All of the above
61. Windows operating system……….द्वारा विकसित किया गया था।
(A) Apple Inc. (B) Microsoft (C) Wipro (D) IBM (E) Sun Enterprises
62. Windows 98 (codename : Memphis) का विकसित ……. में किया गया था।
(A) 1989 (B) 1998 (C)2005 (D) 2006 (E) 2007
63. वह स्थिति है, जब अधिक पॉवर-प्रयोग करने वाले तत्व, जैसे Monitor और Hard Drive आदर्श स्थिति में रखा जाता है।
(A) Hibernation (B) Powerdown (C) Standby mode (D) The Shutdown Procedure (E) None of these
64. General Term परिधीय उपकरण (Peripheral Equipment) के लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) Any device which is connected to a computer system (B) Large scale computer system (C) A program store (D) Other office equipment (E) None of these
65. कौन सा Device Data और Programs के बीच के अंतर को समझ सकता हैं?
(A) Input device (B) Output device (C) Memory (D) Processor (E) None of these
66. दो या दो से अधिक Instruction के एक साथ Execution होने को क्या कहा जाता है?
(A) Sequential Access (B) Reduced Instruction Set (C) Multiprocessing (D) Disk Mirroring (E) none
67. इंटरनेट का Standard Protocol क्या है?
(A) TCP/IP (B) Java (C) HTML (D) Flash (E) इनमे से कोई नहीं
68. निम्नलिखित कौन सी Term Internet/E-Mail के साथ जुड़ी होती है।
(A) Plotter (B) Slide Presentation (C) Bookmark (D) Pie Chart (E) Microsoft Excel
69. IP Address 135.0.10.27 किस Class को संबोधित करने के अंतर्गत आता है।
(A) A (B) B (C) C (D) D (E) इनमे से कोई नहीं
70. निम्न में से कौन सा Programme Independent रूप से System से System में Travel करता हैं और Computer Communication को बाधित कर सकता हैं?
(A) Trojan (B) Virus (C) Worm (D) Droppers (E) All of the above
71. पहला Computer Virus कौन है?
(A) creeper (B) cursor (C) blaster (D) all of the above (E) none of these
72. McAfee एक उदाहरण है।
(A) Virus (B) Antivirus (C) Word processing software (D) Photo editing software
(E) None of these
73. LISP के Operation के लिए उपयुक्त है।
(A) Numeric (B) Arithmetic (C) दोनों (A) और (b) (D) Character (E) इनमे से कोई नहीं
74. एक Mathematical Oriented High Level Language अक्सर समय साझा करने में प्रयोग किया जाता है।
(A) ASCII (B) ANSI (C) ADA (D) APL (E) इनमे से कोई नहीं
75. APL का पूर्ण नाम बताइए?
(A) A Programming Language
(B) Procedure Language
(C) Array Programming Language
(D) Array Programming Level
(E) इनमे से कोई नहीं
76. Default रूप से, MS Word 2010 Extension के साथ एक दस्तावेज़ को सेव करता है।
(A) .docx (B) .doc (C) .docs (D) .Ppt (E) इनमे से कोई नहीं
77. Power Point के Default Extension 2010 है………?
(A) .ppt (B).pdf (C) Pptx (D) .pps
78. MS Excel में एक Arithmetic Operator नहीं है।
(A) + (Plus) (B) * (Asterisk) (C)% (Percent) (D) = (Equals) (E) इनमे से कोई नहीं
79. इनमें से क्या System Software का एक उदाहरण है?
(A) Windows 7 (B) MS Word 2010 (C) MS Power Point 2010 (D) Open Office Writer (E) इनमे से कोई नहीं
80. MS Word में ‘Ctrl + Right Arrow की key combination के लिए उपयोग किया जाता है।
(A) कर्सर को एक शब्द के दायें ले जाने के लिए
B) कर्सर को लाइन के अंत तक जाने के लिए
(C) कर्सर को Document के अंत तक जाने के लिए
(D) कर्सर को एक Paragraph नीचे ले जाने के लिए
(E) इनमें से कोई नहीं
81. निम्नलिखित में से किसे Excel में एक प्रविष्टि के रूप में निर्दिष्ट किया जाता है, जिसमें Letter या Non-Numeric Characters होते हैं?
(A) Label (B) Value (C) Formula (D) Function (E) इनमें से कोई नहीं
82. MS Excel में, जब Cell में मौजूद Data को आकस्मिक रूप से चुना जाता है, तो चयन का कौन सा प्रकार लागू किया जाता है?
(A) Continuous (B) Spontaneous (C) In-continuous (D) Non-continuous (E) इनमें से कोई नहीं
83. जब CTRL + V को साथ में Press किया जाता है तो निम्न में से क्या होता है?
(A) आपके द्वारा चुने गयी आइटम क्लिपबोर्ड पर पेस्ट हो जाती है
(B) आपके द्वारा चुने गयी आइटम क्लिपबोर्ड से दस्तावेज में पेस्ट हो जाती है
(C) डॉक्यूमेंट में बड़ा V लिखा जाता है
(D) आपकी ड्राइंग पेज पर Vertically वितरित हो जाएगी।
(E) इनमे से कोई नहीं
84. एक उपयोगी उपकरण है, जो आपको Data Source के साथ मुख्य दस्तावेज़ के विलय से दस्तावेजों की एक बड़ी संख्या को बनाने की अनुमति देता है?
(A) Mail Merge (B) Track Change (C) Page Margin (D) Orientation (E) इनमें से कोई नहीं
85. Document के Margin पर दिखाई देने वाले Comments किस आकार के होते है?
(A) Square Shape (B) Round shape (C) Balloon shape (D) Triangular shape (E) इनमे से कोई नहीं
86. निम्न में से कौन सा एक MS Windows में In-Built-Software नहीं है?
(A) Paint (B) CD Player (C) Disk Defragmenter (D) Volume Control (E) MS Word
87. Ctrl + A Shortcut key Combination MS Word में, आपको क्या करने की अनुमति देती है?
(A) चयन की गयी सामग्री को bold highlighted करता है?
(B) Print Window खोलता है
(C) पेज के पुरे कंटेंट को चयन करता है
(D) चयनित क्षेत्र को कॉपी करता है
(E) चयन की गयी सामग्री को रेखांकित करता है
88. Text Files का Standard File Format क्या है?
(A) JPEG (.jpg) (B) Bitmap (.bmp) (C) Word (.doc) (D) Text (.txt)# (E).xls
89. आप एक Format में एक Excel File को Save नहीं कर सकते है?
(A) PDF (B) PSD (C) TXT (D) XML (E) इनमे से कोई नहीं
90. Automatically दिखाई देता है, जब आप एक Office Suit Programme, जैसे Word, Excel या Powerpoint के रूप में Text का चयन करते है।
(A) Mini toolbar (B) Key Tip (C) Screen Tip (D) Live Preview (E) इनमें से कोई नहीं
91. निम्नलिखित में से क्या एक छोटे से, Single Site Network को संदर्भित करता है?
(A) LAN (B) DNS (C) USB (D) RAM (E) इनमें से कोई नहीं
92. …………को अक्सर BUS एक Network के रूप में जाना जाता है, Communication Channel से जुड़े Hardware Components और Computer का एक Collection है, जो संसाधनों और सूचना के आदान-प्रदान की अनुमति देता हैं।
(A) Computer Network (B) Router (C) Modem (D) www (E) इनमें से कोई नहीं
93. Messages का आदान प्रदान के लिए या computing systems के बीच Communication में उपयोग होने वाली Digital Message स्वरूपों और नियमों की एक प्रणाली है।
(A) Communication Protocol (B) Router (C) Modem (D) DNS (E) इनमें से कोई नहीं
94. आमतौर पर किसी भी Network पर फाइलों के आदान-प्रदान के लिए इस्तेमाल होने वाले Protocol जो TCP/IP Protocol का समर्थन करता है।
(A) FTP (B) TCP (C) SMTP (D) HTTP (E) इनमें से कोई नहीं
95. LAN Card को किस रूप में भी जाना जाता है?
(A) CIN (B) INC (C) NIC (D) ICN (E) इनमें से कोई नहीं
96. निम्नलिखित में से Protocol दोनों TCP और UDP का उपयोग करता है?
(A) FTP (B) SMTP (C) Telnet (D) DNS (E) उपरोक्त में से कोई नहीं
97. …………… एक Data Communication Network है आवरण करता जो एक अपेक्षाकृत व्यापक भौगोलिक क्षेत्र का आवरणकरता है और शामिल प्रदान यह टेलीफोन कंपनियों के रूप में अक्सर प्रसारण सुविधाओं का उपयोग करता है।
(A) WAN (B) LAN (C) MAIN (D) SAN (E) इनमें से कोई नहीं
98. यदि FTP के TELNET का उपयोग करते हैं, तो Data Transmit करने के लिए आप कौन सी उच्चतम परत का प्रयोग कर रहे हैं?
(A) Presentation (B) Application (C) Session (D) Transport (E) इनमें से कोई नहीं
99. एक LAN से Frame एक और LAN में किस Device द्वारा sent किया जा सकता है।
(A) Router (B) Bridge (C) Repeater (D) Modem (E) इनमें से कोई नहीं
100. Router OS Model की किस परत पर चलता है?
(A) Physical layer (B) Data link layer (C) Network layer (D) All of these (E) इनमें से कोई नहीं
Most Important Topics Computer Awareness in Hindi ( कंप्यूटर जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण विषय)
- कंप्यूटर और इसका इतिहास क्या है | What is Computer and It’s History
- कंप्यूटर सुरक्षा क्या है | What is Computer Security
- इनपुट डिवाइस क्या है | What is Input Device
- आउटपुट डिवाइस क्या है | What is Output Device
- कंप्यूटर मेमोरी क्या है | What is Computer Memory
- कंप्यूटर की संरचना क्या है | What is Computer Architecture
- सॉफ्टवेयर क्या है | What is Software
- ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है | What is Operating System
- डेस्कटॉप क्या है | What is Desktop
- माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या है | What is Microsoft Windows
- एमएस वर्ड क्या है | What is MS Word
- एमएस एक्सेल क्या है | What is MS Excel
- एमएस पावर प्वाइंट क्या है | What is MS Powerpoint
- एमएस एक्सेस क्या है | What is MS Access
- माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक क्या है | What is Microsoft Outlook
- डेटाबेस क्या है | What is Database
- डाटा कम्युनिकेशन क्या है | What is Data Communication
- नेटवर्क क्या है | What is Computer Network
- नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है | What is Network Topology
- इंटरनेट क्या है | What is Internet
आपको हमारा आर्टिकल कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Computer MCQ question and Answers) कैसा लगा आप हमें Comment Box में लिखकर जरूर बताएं अगर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें अवश्य दें। जिससे हम अपने Blog में कुछ नया कर सकें और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा था हमारे Blog को Subscribe जरूर करें और आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर Share जरूर करे।