Mutual Banking क्या है? बहुत से लोगों को नाम सुनकर ही कुछ अजीब सा लगता है क्योंकि Mutual fund का नाम तो लोग अक्सर सुनते रहते हैं परंतु म्यूचुअल बैंकिंग सुनते हैं । वह सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर यह है क्या? तो चलिए जानते हैं आज इस Article के द्वारा ।
आजकल Mutual Fund वितरण तथा Retail Banking सुविधा Commercial Banks की सामान्य क्रियाओं का एक महत्वपूर्ण भाग बन गया है। वास्तविकता यह है कि आजकल Retail Banking की प्रगति हुई है, उसमें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका Banks द्वारा Mutual Fund का वितरण है। इसलिए बैंकों तथा Mutual Fund के बीच गठबंधन (alliances) दिन प्रतिदिन हो रहे हैं। ऐसा प्रायः देखा जा रहा है कि बैंक तथा Mutual Fund एक ही परिवार से सम्बद्ध हैं।
आजकल Mutual Banking की नयी धारणा सामने आ रही है, जिसमें बैंक ग्राहकों के लिए नये उत्पाद तथा नयी सेवाओं को प्रवर्तित कर रही है जिसमें ग्राहक बैंकों के माध्यम से Mutual Fund की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप बैंकों की आय (Fee Income) में तेजी से वृद्धि हुयी है। इसके अन्तर्गत Mutual Fund ग्राहकों को एक Special Credit Card दे देते है जिसके द्वारा ग्राहक किसी स्कीम के तहत Mutual Fund की निर्धारित सीमा के भीतर बैंक से ऋण प्राप्त कर सकता है। ग्राहकों को बैंकों तथा Mutual Fund की सुविधा को अधिकतम करना ही म्युचुअल बैंकिंग की आधारभूत मान्यता है।
Conclusion
दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा आर्टिकल Mutual Banking क्या है? What is Mutual Banking in Hindi? के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी ।
यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर Share कीजिए ।