क्या आपको पता है कि किन परिस्थितियों Cheque का भुगतान देना अस्वीकार करता है। (Under what circumstances is a cheque dishonoured ?) ऐसे बहुत से सवाल है जो अक्सर कई लोगों को परेशान करते हैं तो आज हमलोग इस Article में इसके कई Defination के बारे में जानेंगे जो आपको भविष्य में आने वाले परीक्षा में मदद करेंगें और आपकी जानकारी भी बढ़ाएंगे |
तो आज हम लोग इस Article में जानेंगे कि किन परिस्थितियों Cheque का भुगतान देना अस्वीकार करता है। (Under what circumstances is a cheque dishonoured ?) और उसके फायदे और नुकसान के बारे में जब कभी Cheque की बात आती है तो उसमें एक नाम cheque dishonoured का भी आता है जो कि एक महत्वपूर्ण नाम है जो कि Banking Sector के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी मानी जाती है तो चलिए विस्तार से जानते है |
Cheque का भुगतान देना अस्वीकार क्यों?
Bank अपने ग्राहक का Agent होता है। ग्राहक जो Cheque काटता है उसका भुगतान Bank कर देती है, परन्तु कभी-कभी Bank Customer के Cheque को बिना भुगतान किए ही लौटा देता है। Cheque को अस्वीकार करने के कई मुख्य कारण होते हैं जो इस प्रकार हैं
- लिखने वाले से पूछिए (Refer to Drawer) : जब Cheque लिखने वाले के Account में रुपया न हो या Cheque की रकम से कम रुपया हो तब Bank निम्नलिखित बातों में से कोई भी बात लिखकर बिना भुगतान किये ही Cheque लौटा देता है-
(क) रुपया नहीं है (No Fund N/F)
(ख) रुपया कम है (Insufficient Funds I/F या Not Sufficient Funds N/S)
(ग) धन नहीं है (Not Effects)।
परन्तु अधिकतर Bank लिखने वाले से पूछिए’ (Refer to Drawer) ही लिख देते हैं।
- रुपया जमा नहीं हुआ, फिर भेजिए (Effects notyet cleared please present again) : जब लिखने वाले के द्वारा जमा कराए गए Cheques का रुपया वसूल न हुआ हो।
- लिखने वाले के हस्ताक्षर नहीं मिलते (Drawers Signature Differ)।
- तारीख नहीं (No Date) : जब Cheque पर कोई तारीख न
- शब्दों और अंकों में रकम भिन्न है (Amount in words and figures differ)।
- पुराना Cheque (Stale Cheque) : यदि Cheque पर 6 महीने पहले की तारीख लिखी हो।
- उत्तर-तिथि Cheque (Post Dated Cheque) : जब Cheque पर आगे की तारीख डाल दी जाती है तो उस Cheque का भुगतान उससे पहले नहीं हो सकता।
- Cheque विकृत हो गया (Cheque mutilated)।
- लिखने वाले के हस्ताक्षर आवश्यक हैं (Drawer’s signature required): यदि लिखने वाला Cheque पर हस्ताक्षर करना भूल गया हो।
- परिवर्तन पर लिखने वाले का हस्ताक्षर चाहिए (Alterations require drawer’s signature)।
- Bank के द्वारा प्रस्तुत करिए (Present through a Bank) : Crossed Cheque का भुगतान Bank की खिड़की पर नहीं हो सकता। अत: Crossed Cheque Bank द्वारा ही उपस्थित करना चाहिए।
- लिखने वाले ने भुगतान रोक दिया (Payment stopped by the Drawer)।
- खाता बन्द (Account Closed): जब लिखने वाले ने अपना खाता बन्द कर दिया हो।
- अनियमित बेचान (Wrong Endorsement): यदि Cheque पर बेचान उचित ढंग से न हो।
- लिखने वाला स्वर्गवासी हो गया (Drawer Deceased) : यदि Cheque लिखने वाला मर गया हो।
- लिखने वाला दिवालिया हो गया (Drawer: Declared Bankrupt)।
- न्यायालय द्वारा भुगतान पर रोक।
> Crossed Cheque क्या है? What is Crossed Cheque in Hindi?
> Open market operation क्या है? What is Open Market Operation in Hindi?
> Credit Instrument क्या हैं? इसके कितने प्रकार होते हैं?
Conclusion
दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा आर्टिकल किन परिस्थितियों Cheque का भुगतान देना अस्वीकार करता है। (Under what circumstances is a cheque dishonoured ?) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी इसके लिए आपको और कहीं जाने की जरूरत नहीं है|
यदि आपके मन में इस Article को लेकर कोई Doubt है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तब इसके लिए आप नीचे Comment लिख सकते हैं आपकी इन्हीं विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा |
यदि आपको यह लेख किन परिस्थितियों Cheque का भुगतान देना अस्वीकार करता है। (Under what circumstances is a cheque dishonoured ?) अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कीजिए |
very good article..
it helps
please support vigyankiduniya.com
ha kyon nahi