ई-रूपी क्या है | What is eRUPI in Hindi

ई-रूपी क्या है? (What is eRUPI in Hindi) यह नाम सुनते ही यह बात साफ हो जाती है कि यह पैसे से संबंधित है। क्योंकि e के बाद RUPI जुड़ा है। जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह इलेक्ट्रॉनिक रूपी है। परंतु इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल में मिल जाएगी किया क्या है और यह किस प्रकार से काम करता है और यह हमें किस प्रकार प्राप्त होगा।

Digital Payment करने के लिए एक और तरीके ने हमारे देश में दस्तक दी है। जिसका नाम ई-रूपी (eRUPI or eRupee) है। जिसे 2 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Launch किया है। सोचने वाली बात यह है कि Debit Card, Credit Card, Wallet, UPI जब पहले से ही मौजूद हैं। तो फिर e-RUPI की जरूरत क्यों पड़ी। इसे Game Changer के रूप में भी जाना जा रहा है।

ई-रूपी का पूर्ण रूप (Full Form of eRUPI in Hindi)

हालांकि आधिकारिक तौर पर इस का फुल फॉर्म जारी नहीं किया गया है। परंतु इसके नाम के मुताबिक जो इस का फुल फॉर्म होना चाहिए वह नीचे लिखा है।

eRUPI का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक रूपी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस होता है। जिसे अंग्रेजी में Electronic Rupee Unified Payment Interface कहते हैं। 

eRUPI की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
Launch की जाने की तिथि2 अगस्त 2021
किसके अंतर्गत करेगा कामNPCI (National Payment Corporation of India)

e-RUPI क्या है? (eRUPI in Hindi)

यह डिजिटल रूप से Payment करने का एक तरीका है। पहले से मौजूद Digital Payment के तरीकों और इसमें अंतर है क्योंकि यह Voucher की शक्ल में मिलेंगे अगर आसान भाषा में कहा जाए तो हम कह सकते हैं कि यह एक Prepaid Gift Card है। जिसे Receive करने वाला शख्स अपनी सहूलियत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकेगा। इसकी खास बात यह है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए Internet  और Bank Account की जरूरत नहीं होगी। NPCI के मुताबिक ई-रूपी Digital Payment के लिए एक Cashless और Contactless प्लेटफार्म है।

> Non-Performing Assets क्या है?

> Clearing house क्या है?

> Banking Ombudsman क्या है?

ई-रूपी कैसे काम करता है

मान लिया जाता है कि सरकार Vaccine लगवाने के लिए गरीब लोगों को पैसे देना चाहती है। इसका सबसे आसान तरीका यह है कि वह सभी के Account  में कैसे Transfer कर दे इसमें मुसीबत की बात यह है कि बहुत से लोगों के पास अभी भी Bank Account नहीं है। फिर यह भी सुनिश्चित नहीं किया जा सकेगा कि जो पैसा भेजा गया है। उससे व्यक्ति नहीं ली गई है या फिर उसे और किसी काम में इस्तेमाल किया गया है । इस परिस्थिति में ही e-RUPI काम में आएगा।

इसमें एक SMS या QR-Code के रूप में e-RUPI भेज सकते हैं। यह इस्तेमाल और Receive करने वालों के हिसाब से उनके लिए Unique होंगे कहने का तात्पर्य है कि यह जिसे भेजा जाएगा वह व्यक्ति ही उसे इस्तेमाल कर सकेगा। जैसे Vaccine लगवाने के लिए भेजा गया eRUPI वाउचर उसके मोबाइल नंबर पर आएगा। वही वाउचर वह वैक्सीन लगवाने के लिए इस्तेमाल कर सकेगा। उस Voucher के इस्तेमाल के बाद जारी करने वाले Organisation को भी Notification जाएगा कि इस e-voucher का इस्तेमाल कर लिया गया है।

ई-रूपी के फायदे (Advantages of e-RUPI)

  1. सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत के लिए कई बार पकड़ा गया है। ई-रूपी के इस्तेमाल से इसका खतरा खत्म हो सकता है। जैसे कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह बयान में कहा है कि या भुगतान प्रणाली सुनिश्चित करेगी कि लाभ बिना किसी परेशानी के लाभार्थी तक पहुंच सके।
  2. e-RUPI का इस्तेमाल सरकार की special currency system के दौरान किया जा सकता है। इससे Private Companies भी अपने कर्मचारियों के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
  3. इसके अंतर्गत कंपनी आपके मोबाइल फोन पर मैसेज या QR Code के शक्ल में इसे भेज सकते हैं जो कि Encrypted रहेगा। जिसे सिर्फ वही व्यक्ति प्राप्त कर सकता है या लाभ उठा सकता है जिससे वह भेजा गया है।
  4. Voucher का इस्तेमाल किया गया या नहीं इस में इसे Track किया जा सकता है।

ई-रूपी की विशेषताएं

यूपी बिना किसी Physical Interface के डिजिटल तरीके से लाभार्थी और सेवा प्रदाताओं के साथ सेवाओं को जोड़ा जा सकता है। इसके तहत यह भी सुनिश्चित किया जा सकता है कि लेनदेन पूरा होने के बाद ही सेवा प्रदाता को भुगतान किया जाए। Prepaid होने की वजह से सेवा प्रदाता को किसी मध्यस्थ के हस्तक्षेप के बिना ही सही समय पर भुगतान करना संभव हो पाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती है।

Voucher कौन इश्यू करेगा

इस System को National Payment Corporation of India (NPCI) अपने UPI Platform के जरिए लागू करेगा इसके लिए बैंकों से Tie Up किया गया है। अगर किसी Corporate या Government Agency को eRUPI Voucher जारी करना है तो उन्हें इन पार्टनर बैंकों के साथ Tie Up करना होगा। जिसमें Private और Government दोनों तरह के बैंक को शामिल किया गया है। इसमें खास बात यह है कि जो बैंक e-RUPI Issue करेगा जरूरी नहीं है कि वह Bank उसे स्वीकार करें।

मतलब अगर किसी को XYZ बैंक ने ई-रूपी वाउचर जारी किया है। तो वह उसे Cash की सुविधा भी उपलब्ध कराएं, वह दूसरे बैंक के पास की सुविधा ले सकता है। जिस शख्स के पास e-RUPI Voucher भेजा जाएगा उसकी जानकारी मोबाइल नंबर के साथ बैंक को देना अनिवार्य होगा। बैंक Mobile Service Provider से संपर्क करके ग्राहक को चिन्हित कर उसके मोबाइल नंबर पर e-RUPI Voucher भेज देगा।

किन बैंकों में चलेगा ई-रूपी

ई-रूपी पर बैंक दो तरह से काम करेंगे जिसमें एक वह बैंक होगा जो e-RUPI Voucher जारी करेंगे अब दूसरा हुआ जो इसे स्वीकार करेंगे। कुछ बैंक इसमें ऐसे भी शामिल है जो दोनों काम करेंगे। वर्तमान में इस में 11 बैंक ऐसे हैं जो e-RUPI को Support प्रदान करते हैं। जिनमें State Bank of India, ICICI Bank, HDFC Bank, PNB, Axis Bank और Bank of Baroda जैसे बड़े बैंक इस वाउचर को जारी करते हैं और स्वीकार भी जहां Canara Bank, Indusind Bank, Indian Bank, Kotak Mahindra और Union Bank of India सिर्फ ई-रूपी वाउचर को Issue करते हैं उन्हें स्वीकार नहीं करते।

बैंकों के नाम निम्नलिखित है जहां erupi or eRupee चलेगे :

Axis BankBank of BarodaCanara BankHDFC Bank
ICICI BankIndusind BankIndian BankKotak Bank
Punjab National BankState Bank of IndiaUnion Bank of India

क्या कोई भी eRUPI Voucher भेज सकता है

हम लोगों को ही रुपए भेजने के झंझट में पढ़ने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वह जब किसी को पैसे भेजते हैं तो जांच पड़ताल कर ही लेते हैं। असल दिक्कत आती है कि बड़े-बड़े Agency को Welfare Scheme के पैसे भेजने में। जिसमें यह सुनिश्चित करना मुश्किल हो जाता है कि जिस beneficiary को जिस काम के लिए पैसा भेजा गया है। वह उन तक पहुंचा या नहीं और घर पहुंचा तो उसने उसी काम के लिए उसका इस्तेमाल किया या फिर दूसरे काम के लिए इस्तेमाल किया गया।

ऐसा माना जा रहा है कि सरकार के लिए ई-रूपी का यह System कारगर साबित होगा। सरकार का कहना है कि इस Platform का फायदा Private Companies भी अपने कर्मचारियों के लिए कर सकती है। जिसमें Private Companies अपने कर्मचारियों को कई प्रकार से Voucher आदि के जरिए Payment करती है।

> Financial Inclusion क्या है?

> Cooperative Bank क्या है?

> Reverse Mortgage क्या है?

ई-रूपी और डिजिटल करेंसी में अंतर 

e-RUPI System से सीधा एक मैसेज मिलने से आपको ऐसा लग सकता है कि यह Digital Currency है। परंतु ऐसा नहीं है क्योंकि वाउचर भेजने वाला इसके लिए भारतीय रुपए का इस्तेमाल करेगा। ऐसे में इसे Digital Currency नहीं कहा जा सकता है क्योंकि Digital Currency को सिर्फ Reserve Bank of India जारी करता है। इसे सरकार की मान्यता प्राप्त है Physical Currency यानी रुपए के मुकाबले इसकी Value में कोई अंतर नहीं होता है।

मतलब ₹10 के नोट और ₹10 के Digital Currency की Value बराबर हमेशा होती है। फर्क सिर्फ इतना होता है कि Digital Currency Code के रूप में प्राप्त होगी। भारतीय रिजर्व बैंक Central Bank डिजिटल करेंसी लाने पर काम वर्तमान समय में कर रहा है परंतु अभी यह साफ नहीं है कि इसका स्वरूप क्या होगा और कैसा होगा इसे Issue करने के लिए Central Bank रुपए या गोल्ड का सहारा लेगी या फिर यह अपना कोई नया प्लेटफार्म लांच करेगी।

क्या इसका इस्तेमाल पहली बार हो रहा है

कई यूरोपी देशों में इस वाउचर का इस्तेमाल बहुत पहले से चलते आ रहा है। अमेरिका में सरकार जरूरतमंद बच्चों के माता-पिता को पढ़ाई के लिए Digital Voucher Issue करती है। मतलब अगर फीस जमा करनी है तो उसका Voucher सरकार भेज देती है। जिससे वह सिर्फ स्कूल का Fee ही जमा कर पाएंगे। अमेरिका के अलावा Colombia, Chile, Sweden, Hong Kong आदि देशों में इस तरह के वाउचर जारी किए जाते हैं।

ई-रूपी ऐप का इस्तेमाल कैसे करें (How to Download eRupee App)

किसी भी अन्य Digital Payment की तरह ही आप आसानी से India Digital Payment Solution eRupee ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। eRUPI को Cashless और Contactless होना चाहिए। जो इससे पहले से ही किसी अन्य Payment Solution Platform से अलग बनाता है। इस प्रकार मोबाइल इस्तेमाल करने वाला कोई भी व्यक्ति स्वतंत्र रूप से हीरो की का इस्तेमाल कर सकता है। e-RUPI Digital Payment System का उपयोग करता Service Provider पर कूपन को गुना सकता है। भुगतान समाप्ति के बाद Provider को भुगतान मिल जाएगा।

Frequently Asked Questions
ई-रूपी और SMS सेवाओं को आपस में कैसे जोड़ता है?

उत्तर: इसमें मुख्य रूप से यह वाउचर SMS के रूप में आएगा। आप अपने SMS के लिंक पर क्लिक करके कूपन को Withdrawal किया जा सकते हैं और आपका काम पूरा हो जाएगा।

क्या ई-रूपी एक एप्लीकेशन है?

उत्तर: नहीं e-RUPI कोई एप्लीकेशन नहीं है और ना ही यह किसी बैंक से संबंधित पेमेंट एप्लीकेशन है।

ई-रूपी किनके द्वारा चालू किया गया?

उत्तर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा

ई-रूपी किसके अंतर्गत काम करेगी?

उत्तर: NPCI के अंतर्गत

आज आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है कि आप कोई मेरी आर्टिकल e-RUPI क्या है? (What is eRUPI in Hindi) जरूर पसंद आई होगी। मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है कि Readers को ई-रूपी की परिभाषा (e-RUPI Definition) के विषय में पूरी जानकारी दी जाए। जिससे उन्हें किसी दूसरे Sites या इंटरनेट में उस Article के बारे में खोजने की जरूरत ना हो।

इससे आपके समय की बचत भी होगी और एक ही जगह पर सभी Information आपको मिल जाएंगे। यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई Doubt है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तो आप हमें Comment करके बता सकते हैं।

यदि आपको यह पोस्ट ई-रूपी किसे कहते हैं पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तो आप अपनी उत्सुकता को जाहिर करने के लिए इस पोस्ट को आप अपने Social Network जैसे कि Facebook, Google+ अथवा Twitter इत्यादि पर शेयर करें।

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a Comment