मोबाइल फोन पर निबंध | Mobile Phone Essay in Hindi

हेलो दोस्तों, आज हमलोग इस लेख में मोबाइल फ़ोन पर निबंध (Mobile Phone essay in Hindi) पड़ेंगे जो कि आपको क्लास 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 व अन्य competitive examination जैसे कि SSC, UPSC, BPSC जैसे एग्जाम में अत्यंत लाभकारी साबित होंगे। मोबाइल फ़ोन पर निबंध हिंदी में वर्तमान समय में एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत हम मोबाइल से संबंधित पूरी जानकारी को विस्तार से जानेंगे इसलिए इसे अंत तक अवश्य पढ़ें।

मोबाइल फ़ोन के आविष्कारक मार्टिन कूपर 
मोबाइल फ़ोन का अविष्कार वर्ष 1984
सबसे पहले फोन बनाया मोटोरोला (Motorola) ने 
पहला कैमरा फोन Kyocera Visual Phone VP-210 (मई,1999)

Short Essay on Mobile Phone in Hindi

निबंध – 1

‘आवश्यकता आविष्कार की जननी है’ – यह कहावत वैज्ञानिकों ने सत्य साबित कर दी है। इस कथन के लिए दो राय हो ही नहीं सकतीं। विज्ञान ने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में क्रान्तिकारी परिवर्तन किये हैं। एक युग वह था जब मनुष्य प्राकृतिक शक्तियों से भयभीत होकर उनको देवता समझ कर उनकी पूजा-अर्चना किया करता था परन्तु आज मानव ने विज्ञान की सहायता से प्रकृति की अनेक शक्तियों पर विजय प्राप्त कर ली है।

Mobile Phone in hindi language – चलंत दूरभाष यंत्र होता है। जिसने आज दूरदर्शन, टेलीफ़ोन, टेलीप्रिन्टर, पारमाणविक ऊर्जा, रेफ्रिजिरेटर, माइक्रोवेव, कम्प्यूटर और इन्टरनेट ने मनुष्य के जीवन को सरल बना दिया है। 

संदेश भेजने के लिए टेलीफ़ोन, इन्टरनेट और मोबाइल फ़ोन ने मानो धूम ही मचा दी है। मोबाइल फोन तो सबसे अधिक सुविधाजनक यंत्र है। यह एक ऐसा यंत्र है जो समय और धन की बचत करने में सहायक है। विभिन्न प्रकार के मोबाइल फोन के नये-नये उपकरणों ने जीवन में क्रान्ति-सी मचा दी है। पूरी की पूरी पते व फ़ोन की डायरी को कलेवर में समेटे हुए यह छोटा-सा यंत्र सभी की जेबों व पर्सी की शोभा को बढ़ाता जा रहा है। जब चाहो मनचाही फोटो खींच लो, एस. एम. एस., इन्टरनेट का प्रयोग कर लो। विदेश की लम्बी दूरियों को सन्देश देकर या बात करके कम कर लो। सभी वर्गों की जेब के अनुसार उपलब्ध है यह मोबाइल फ़ोन । आज छोटे-छोटे दैनिक कर्मियों के पास भी मोबाइल फ़ोन उपलब्ध है।

मोबाइल की दुनिया में आज कारीगरों, मैकेनिकों, मिस्त्रियों, ऑटो चालकों, बस-ड्राइवरों के साथ-साथ विद्यार्थियों, शिक्षकों, डॉक्टरों एवं सभी प्रकार के वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को भी सरल बना दिया है इस छोटे से यंत्र ने। मनुष्य की चिंताएँ घट गईं हैं। समय की बचत होने लगी है और धन का भी अपव्यय होने से बच जाता है। यात्रा के लिए आरक्षण करवाना हो या डॉक्टरी सहायता लेनी हो तथा शुभ व अशुभ सन्देश देना हो, मोबाइल के द्वारा दिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त इसमें समाचार भी सुन सकते हैं। मोबाइल फ़ोन की इन्टरनेट सेवा के द्वारा क्रय एवं विक्रय की सुविधा का प्रयोग भी भरपूर हो रहा है।

इन्हें भी पढ़ें : सतर्क भारत, समृद्ध भारत पर लेख हिंदी में

इन्हें भी पढ़ें : प्रदूषण पर निबंध (Essay on Pollution in Hindi)

लेकिन जब-जब हमने इन सुविधाओं का दुरुपयोग करना आरम्भ किया तब-तब ये सुविधायें मुसीबत का रूप धारण करती गईं। असामाजिक तत्व इसका प्रयोग धमकी देने, अपहरण करने और फिर अपहरण करने वाले से फिरौती के पैसे माँगने आदि का काम करते हैं। कुछ लोग अमर्यादित संदेश तथा चित्र भेज-भेज कर सम्मानित लोगों के जीवन को दूषित करने में लगे रहते हैं। 

विद्यालयों में इस यंत्र द्वारा कई प्रकार के अपराध होने लगे हैं। छात्र पूर्ण एकाग्रता से अपनी पढ़ाई में मन नहीं लगा पाते। उनकी एकाग्रता भंग करने का सबसे प्रभावी यंत्र है उनका मोबाइल। पढ़ने से जी चुराने वाले विद्यार्थी मोबाइल द्वारा अपने मित्रों के साथ अनेक कार्यक्रम बनाते पाये जाते हैं। इस कारण स्कूल परिसर में विद्यार्थियों एवं अध्यापकों द्वारा मोबाइल फ़ोन का प्रयोग नियमानुसार वर्जित है।

हाँ, हमें यह ज़रूर याद रखना चाहिए कि: –

‘पूर्व युग सा आज का जीवन नहीं लाचार 

आ चुका है दूर द्वापर से बहुत संसार

ये समय विज्ञान का सब भाँति पूर्ण समर्थ 

खुल गए हैं गूढ़ संस्कृति के अमित गुरु ग्रन्थ।

विज्ञान के सभी आविष्कार हमारे जीवन को सरल तथा सुखमय बनाने के लिए होते हैं। यह तभी संभव है जब हम मोबाइल जैसे विशिष्ट व महत्त्वपूर्ण यंत्र का भी सदुपयोग ही करें और इस चमत्कारी यंत्र से अपने तथा दूसरों के भी जीवन को सरल व सुखमय बनाएँ।

Essay on Mobile Phone in Hindi

निबंध – 2 

प्रस्तावना

“न खम्भों का कोई चक्कर है,

न ही बड़े-बड़े तारो का झाम है,

ज़माना मोबाइल फोन का है,. 

यहाँ टेलीफोन का क्या काम है?”

विज्ञान दिन-प्रतिदिन तरक्की कर रहा है। रोज़ाना बाजार में हमारी सुख-सुविधा के ऐसे-ऐसे उपकरण आ रहे हैं, जिनका कोई मुकाबला नहीं है। एक ज़माना था जब बड़े-बड़े काले रंग के टेलीफोन सेट हुआ करते थे, बात करने के लिए ‘ट्रंक कॉल’ बुक हुआ करती थीं, टेलीफोन तो सिर्फ अमीरों के पास था। पर आज मोबाइल फोन टेलीफोन की जगह ले चुका है। अब तो सब्जीवाले और रिक्शेवाले तक के पास मोबाइल फोन है।

इन्हें भी पढ़ें : भूकंप पर निबंध ( Essay on Earthquake in Hindi)

इन्हें भी पढ़ें : विज्ञापन पर निबंध (Essay on Advertisement in Hindi)

मोबाइल फ़ोन के लाभ और हानि (Advantage and Disadvantage of Mobile Phone)

मोबाइल फोन के लाभ  

खास बात यह है की, न ही इसमें तार और ऐंटीना का कोई चक्कर है. न ही यह टेलीफोन जैसा बड़ा है। मोबाइल फोन से हम न केवल बात कर सकते हैं, बल्कि लिखित संदेश यानी ‘SMS’ भी भेज सकते हैं। अब तो मोबाइल पर ही इन्टरनेट और वीडियो चैट की भी सुविधा है, घर बैठे इतना सब कुछ, वो भी बिल्कुल बचत में टेलीफोन के मुकाबले मोबाइल फोन पर काल दरें काफी कम है। आज कल तो मोबाइल में फिल्मी गानों की रिंगटोन भी आने लगी हैं। अब तो गाने सुनने के लिए ‘वॉकमैन’ और ‘आइ पॉड भी लेने की कोई ज़रूरत नहीं है। क्रिकेट का स्कोर जानना हो या बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम बस सिर्फ एक SMS० ही काफी है।

मोबाइल फोन के हानि

हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, इसी प्रकार से मोबाइल फोन भी है। मोबाइल फोन पर घंटों बात करना कैंसर जैसी भयानक बीमारी को बुलावा देना है। अक्सर ऐसा पाया गया है की लोग वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करते हैं, इससे दर्घटनाएं भी हो सकती हैं। अब तो मोबाइल फोन एक फैशन बन चुकी है। स्कूली छात्र मोबाइल फोन पर खराब आदतों का शिकार हो रहे हैं। सट्टेबाजी के लिए भी मोबाइल फोन का ही अब इस्तेमाल किया जाने लगा है। 

मोबाइल फोन का बढ़ता प्रचलन 

मोबाइल फोन ने लाखों लोगों को रोजगार भी प्रदान किया है। हर वर्ष कई नयी कम्पनियाँ जुड़ रही हैं। अब तो मोबाइल फोन एक खिलौना बन गया है, एक-एक घर में 5-5 और 10-10 मोबाइल हैं। व्यापार के क्षेत्र में ये बहुत ही सहायक है, शेयर बाजार का परा धंधा मोबाइल पर होता है। बढ़ते विकास के साथ-साथ मोबाइल फोन ने -अब ‘कैमरे’ और ‘विडियो कैम’ की जगह भी ले ली है। आज कल तो मोबाइल फोन को कम्प्यूटर से जोड़कर फोटो भी बनाई जा सकती है।

आधुनिक मोबाइल

‘ब्लैक और व्हाइट’ हैंडसेट का ज़माना कबका खत्म हो चुका है, अब तो जिसे देखो वह ही रंगीन मोबाइल लिए रहता है। मोबाइल फोन भी इतना सस्ता हो गया है की, नौकर भी मालिक को फोन कर बताते हैं की वे कब छुट्टी लेने वाले हैं। ब्लूटूथ के जरिए अब मोबाइल फोन को कम्प्यूटर से जोड़ा जा सकता है। खाली समय बिताने के लिए मोबाइल फोन पर खेल भी उपलब्ध हैं। तो इस प्रकार से एक अकेले मोबाइल में इतनी सुविधा है की हमें कभी बोरियत नहीं होगी।

मोबाइल फ़ोन : सुविधा अथवा असुविधा

  • मोबाइल फ़ोन एक ऐसा वरदान है, जो केवल कुछ खास लोगों को ही नहीं, बल्कि सभी को आसानी से उपलब्ध है। प्रत्येक व्यक्ति के पास इसे देखा जा सकता है। अमीर, गरीब, बुजुर्ग, नौजवान या बच्चा सबके समान रूप से देखने को मिलता है और हो भी क्यो न यह है ही इतना सविधाजनक ।
  • कोई भी परेशानी हो तो तुरन्त मोबाइल उठाकर बस नम्बर घुमाने का ख्याल आता है, जिससे हम किसी भी परेशानी से तरन्त ही निकल सकते हैं; जैसे-बिजली का बिल भरने का समय नहीं है, तो तरन्त मोबाइल बिल भरिए, यदि आपके मोबाइल में इन्टरनेट नेटवर्किंग की सुविधा उपलब्ध है। मोबाइल फ़ोन के दारा ही आप अपनी मनपसन्द चीज़ घर बैठे ही पा सकते हैं। 
  • अनेक प्रकार के खेल, गाने, फेसबुक की सुविधा, समाचार, चुटकुले, चटपटी बातें ये सब आपका मनोरंजन करती रहती हैं। आजकल इसमें MMS, कैमरा, ई-मेल आदि की सुविधा भी उपलब्ध है। जहाँ मोबाइल इतना अधिक सुविधाजनक है, वहीं यह असुविधा या मुसीबत का घर भी है। 
  • मोबाइल का प्रयोग करते हुए बच्चे अपनी पढ़ाई ध्यानपूर्वक नहीं करते, जिसके कारण उनके माता-पिता को उनकी चिन्ता होती है। कुछ अपरिपक्व बुद्धि वाले व्यक्ति बिना सोचे-समझे इसका उपयोग करते हैं; जैसे – फेसबुक पर बातें करना, अश्लील फ़ोटो खींचकर इधर-उधर भेजना आदि। ऐसे कार्यों से भी यह अहितकर है। 

हम मोबाइल के विषय में स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि यदि इसका उपयोग सही दिशा व उचित कार्यों के लिए किया जाए, तो अन्य आविष्कारों की तरह यह भी सविधाजनक एवं उपयोगी होकर वरदान सिद्ध होगा अन्यथा यही वरदान हमारे लिए अभिशाप बन जाएगा।

Frequently Asked Questions (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
भारत में मोबाइल फोन सेवा का शुभारंभ कब हुआ?

उत्तर: 1994

पहला कमर्शियल सेल फोन कब बनाया गया था?

उत्तर: 1973

सेल फोन बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है?

उत्तर: नोकिया

मोबाइल फोन के लिए प्रयुक्त मानक GSM का पूरा नाम क्या है?

उत्तर: Global System for Mobile Communication

मोबाइल नेटवर्क स्थापित करने की व्यवस्था CDMA का पूर्ण रूप क्या है?

उत्तर: Code Division Multiple Access

ब्रॉडबैंड सेवा को मूल अधिकार घोषित करने वाला पहला देश कौन सा है?

उत्तर: फिनलैंड

भारत का प्रथम राज्य जिसने स्कूलों और महाविद्यालयों में फोन इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है?

उत्तर: गुजरात

एमएनपी (MNP) का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: Mobile Number Portability

उपसंहार (Conclusion)

दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा लेख मोबाइल पर निबंध (Mobile Phone in hindi language) पढ़ कर अच्छा लगा होगा और आपके सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गए होगें।

यदि आपको यह लेख Mobile in Hindi अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर Share कीजिए।

इन्हें भी पढ़ें :

Leave a Comment