कॉर्पोरेशन बैंक क्या है? अगर आपके मन में यह सवाल उठ रहा है तो इसका जवाब आज हम लोग इस आर्टिकल में जानेंगे और इसके कार्यों के बारे में भी इसमें विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे इसका गठन किस प्रकार हुआ और इसके इतिहास क्या है इसके बारे में हम लोग जानेंगे।
स्थापना वर्ष (Establishment Year): | 15 अप्रैल, 1980 |
राष्ट्रीयकरण (Nationalization): | 12 मार्च, 1906 |
मुख्यालय (The Headquarters): | मंगलोर (कर्नाटक) |
कॉर्पोरेशन बैंक क्या है? (Corporation Bank in Hindi)
कॉरपोरेशन बैंक एक Public Sector Bank है । जिसका Headquarter मंगलोर में है। जो अपने सभी Account Holder को बैंकिंग सेवाओं और सुविधायें प्रदान करते है । जिसमे Saving Account, Fixed Deposit Account, Loan, Credit Card और Debit Card आते हैं।
इसके अलावा Account Holder को Corporation Bank के द्वारा Balance Enquiry, Fund Transfer, SMS Banking और Missed Call Alert जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है।
> Financial Inclusion क्या है?
कॉर्पोरेशन बैंक का इतिहास (History of Corporation Bank)
- कॉर्पोरेशन बैंक की स्थापना Canara Banking Corporation Limited के नाम से उडुपी के मन्दिर शहर में क्रांतदर्शियों के एक समूह के पुरोगामी प्रयत्नों से हुई। बैंक ने अपना प्रारम्भ 5000 रुपयों से किया था तथा पहले दिन की समाप्ति पर संसाधन 38 रूपये 13 आना 2 पाई था।
- लोगों की Long Term Banking आवश्यकताओं को पूरा करने तथा बचत की आदत भी डालने के लिए प्रतिबद्ध Founding president खान बहादुर हाजी अब्दुल्ला हाजी कासिम साहेब बहादुर ने समाज में समृद्धि लाने वाली Financial Institution की स्थापना पर अत्यधिक जोर दिया।
- Bank की पहली शाखा कुंदापुर में 1923 में खोली गई, तत्पश्चात् मंगलूर में 1926 में दूसरी शाखा खोली गई।
- Bank ने 1934 में मडिकेरी में अपनी सातवीं Branch खोलते हुए तत्कालीन कूर्ग राज्य में कदम रखा। बैंक को 1937 में Reserve Bank of India Act, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल किया गया।
- 1939 में Bank का नाम Canara Banking Corporation Limited से ‘Canara Banking Corporation Limited’ में परिवर्तित किया गया तथा आदर्श वाक्य ‘सर्वे जना सुखिनो भवन्तु’ जिसका अर्थ है ‘सभी जन सुखी रहे’ को अपने दर्शन के रूप में पेश किया गया।
- Bank के नाम में दूसरा परिवर्तन ‘Canara Banking Corporation Limited’ ‘Corporation Bank Limited’ 1972 में हुआ तथा 15 अप्रैल, 1980 को बैंक के राष्ट्रीयकरण के बाद ‘कॉर्पोरेशन बैंक’ हो गया।
- इन सब के बीच में वर्ष 1985 में बैंक ने 1000 करोड़ जमा का लक्ष्य पार किया तथा 1990 से नई प्रौद्योगिकी को अपनाते हुए उच्च गुणवत्ता युक्त संवृद्धि पर ध्यान केन्द्रित करना प्रारम्भ किया।
- भारत में banking sector सुधार के प्रथम चरण की समाप्ति में Bank Assets, Quality, Capital Adequacy, Operational Efficiency, Streamlined Income Base, Profitability, Productivity और Strong Balance Sheet में अन्य बैंकों से आगे बढ़ते हुए सार्वजनिक क्षेत्र में सबसे Innovative और Active bank के रूप में उभर रहा है।
- दुबई तथा हाँगकाँग में बैंक के Representative Office हैं। वर्तमान में बैंक का देश भर में 1361 पूर्णतः Automatic CBS Branches, 1250 ATM’s तथा 2500 Branchless banking units का Network है। बैंक ने अगले पांच वर्षों में 700 नई शाखाएं खोलने की योजना भी बनाई है। बैंक ने 2500 गाँवों में Branchless banking units प्रारम्भ की है तथा इन गांवों के सभी Account Holders को Smart Card जारी किया है ताकि वे बैंक द्वारा नियुक्त कारोबार साथी के द्वारा अपनी दहलीज पर अपने Accounts Circulated कर सकें।
वर्तमान समय में इसे Electronic Banking के नाम से भी जाना जा सकता है क्यों की गांवों में इसे बहुत तेजी से अपनाया जा रहा है।
कॉरपोरेशन बैंक Balance Enquiry Number क्या है?
किसी व्यक्ति का Account कॉर्पोरेशन बैंक में है तो वह अपना Account Balance Missed Call देकर अपना Account Balance जान सकते हैं ।
भारत में रहने वाले कस्टमर के लिए
09 2897 928 997 (हिंदी के लिए) 092688 92688 (अंग्रेजी के लिए)
विदेश में रहने वाले कस्टमर के लिए
91 92897 92897 (हिंदी के लिए) 91 1926 889 268 (अंग्रेजी के लिए)
इन नंबर पर रिंग करने के बाद एक छोटी सी रिंग के बाद आपका कॉल Disconnect हो जाएगा। उसके तुरंत बाद Account Holder को कॉर्पोरेशन बैंक Account Balance चाहे वह Saving Account, Current Account, Cash Credit या फिर Overdraft का एक मैसेज मिलेगा । इसमें Account Holder का Total Amount बता दिया जाएगा ।
कॉर्पोरेशन बैंक Account को Mobile Banking से कैसे जोड़े?
- Android Play Store और ios Store से Cointab Bhim UPI App डाउनलोड करें और उसे Install करें।
- अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें कृपया उसी मोबाइल नंबर को रजिस्टर करें जो आपके कॉरपोरेशन बैंक Account से जुड़ा हुआ हो।
- बैंकों की List में कॉरपोरेशन बैंक को चुने।
- आपके कॉरपोरेशन बैंक Account मोबाइल बैंकिंग के साथ रजिस्टर होंगे और अपने आप App में जुड़ जाएंगे।
- अब आप अपने बैंक Account Balance Check और Money Transfer Actual Time पर कर सकते हैं।
कॉर्पोरेशन बैंक App की विशेषताएं क्या है?
- Online Account Balance check करने के लिए।
- आपके कॉर्पोरेशन बैंक Account से Real Time Money Transfer भारत के किसी भी बैंक Account में कर सकते हैं ।
- Unlimited Fund Transfer नि:शुल्क कर सकते है ।
- Credit Card Bill का भुगतान भारत के किसी भी बैंक का कर सकते है।
- Mobile Recharge, LPG, पानी, Internet, Landline Telephone का Bill Payment कर सकते हैं।
- Mediclaim Insurance Premium का भुगतान कर सकता है।
- Mini statement या, Transaction statement देख सकते हैं।
- BHIM UPI सेवाएं यूज कर सकते हैं।
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (Frequently Asked Questions)
उत्तर: Andhra Bank और Corporation Bank की सभी शाखाएं Union Bank of India की शाखाओं में बदल जाएगी.
उत्तर: Union Bank of India, भूतपूर्व Andhra Bank और भूतपूर्व Corporation Bank अब एक Bank बन गए हैं। आज से Andhra Bank और Corporation Bank के सभी Employee, Customers और Branches यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बन गए।
उत्तर: मंगलौर (Mangalore)
उत्तर: 12 मार्च 1906, उडुपी
उत्तर: 1800 425 3555
उत्तर: अगर आपका Bank Account Union Bank of India, Corporation Bank या Andhra Bank में है तो आपके Account की Detail में बड़े बदलाव हो सकते हैं। गौरतलब है ही हाल ही में कॉर्पोरेशन और आंध्रा बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में हुआ है।
Conclusion
दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा आर्टिकल कॉर्पोरेशन बैंक क्या है? What is Corporation Bank in Hindi? के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी इसके लिए आपको और कहीं जाने की जरूरत नहीं है।
यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कीजिए।
इन्हें भी पढ़ें :
- ई-रूपी क्या है (What is eRUPI in Hindi)
- बैंक दर क्या है (What is Bank Rate in Hindi)
- इस्लामिक बैंकिंग क्या है (Islamic Banking in Hindi)