Open Market Operations क्या है? What is Open Market Operations in Hindi?

क्या आपको पता है कि Open Market Operations क्या है और यह किस प्रकार से काम करता है?  नाम सुनकर तो ऐसा लगता है जैसे कि खुले में या खुले मैदान में किसी Market को बसाना या उस जगह पर सामान की खरीद बिक्री करना परंतु ऐसा नहीं है इसका काम इसके नाम से बिल्कुल ही भिन्न है। ऐसा माना जाता है कि बैंकिंग के क्षेत्र में इसका एक महत्वपूर्ण स्थान है इसके बिना बैंकिंग का एक क्षेत्र पूरा का पूरा खाली माना जाता है तो आज हम लोग इस Article में इसके बारे में जानेंगे जो आपको भविष्य में आने वाले परीक्षा में मदद करेंगे और आपकी जानकारी भी बढ़ाएंगे ।

तो आज हम लोग इस Article में जानेंगे कि खुले बाजार के नीति क्या है? (Open market operations क्या है?) What is Open Market Operations in Hindi? जब कभी Banking का नाम आता है तो उसमें एक नाम Open market operation का भी आता है क्योंकि यह एक ऐसा Instrument है जिसकी मदद से Banking Sector को नुकसान होने से बचाया जा सकता है और उसे संतुलित किया जा सकता है । 

Open Market operations Meaning in Hindi – खुले बाजार के नीति

Open Market Operations किसे कहते है?

इसके अंतर्गत Reserve Bank अर्थव्यवस्था में Money की पूर्ति को control करने के लिए जनता तथा Banks से अपने तय Govt. Security या अन्य प्रकार से Bills की खरीद-बिक्री करता है। इस प्रकिया को Open Market Operations कहते है।

Reserve Bank द्वारा Security का विक्रय का अर्थ हुआ economy से money का निकालना तथा क्रय का अर्थ हुआ Economy में Money को डालना । इस प्रकार दोनों क्रियाओं के द्वारा Economy में Liquidity adjustment प्रत्यक्ष रूप से तथा Banks की Liquidity adjustment Indirect form से होता है।

इस प्रकार Money प्रसार की स्थिति में Securities के विक्रय के द्वारा reserve bank अधिक से अधिक Money चलन से निकाल सकता है तथा Recession या depression की स्थिति में Securities के क्रय की नीति अपना सकता है जिससे economy में money circulate हो सके ।

Switch Operation क्या है

Open Market Operations की व्याख्या के दौरान स्विच ऑपरेशन (Switch Operation) का स्पष्टीकरण आवश्यक है । Open Market Operations का प्रयोग Credit control या monetary policy के अस्त्र के रूप में ही नहीं किया जाता बल्कि इसे Govt. Security के क्रय-विक्रय के माध्यम या Fiscal instruments के रूप में भी किया जाता है । Reserve Bank द्वारा Securities का क्रय करना समानता Short term की दूसरी Securities का उसके स्थान पर विक्रय करने की Long term securities का क्रिया जिससे Securities की Maturity Period लंबी हो सके उसे Switch Operation कहते हैं ।

> Branch Banking क्या है? What is Branch Banking in Hindi?

> Unit Banking क्या है? What is Unit Banking in Hindi?

> मिश्रित बैंकिंग क्या हैं? मिश्रित बैंकिंग के गुण और दोष

Open Market Operations के कार्य क्या हैं?

OMO का उद्देश्य एक अर्थव्यवस्था में Short Term Interest Rate और मुद्रा की आपूर्ति में हेरफेर करना है।

Open Market Operations का संचालन करके, Federal Reserve वाणिज्यिक बैंकों को उनके साथ Govt. Bond खरीद या बेचकर Liquidity प्रदान या हटाकर Desired Target Federal Funds Rate प्राप्त कर सकता है।

Open Market Operations वे उपकरण हैं, जिनका उपयोग Federal Reserve Open Market में Securities को खरीद और बेचकर उस लक्ष्य दर तक पहुंचने के लिए करता है। केंद्रीय बैंक नए बनाए गए धन का उपयोग करके Securities को खरीदकर मुद्रा आपूर्ति को बढ़ाने और बाजार की ब्याज दर को कम करने में सक्षम है। इसी तरह, Central Bank अपनी Balance Sheet से Securities को बेच सकता है और Interest rate पर सकारात्मक दबाव डालते हुए पैसे को प्रचलन से बाहर कर सकता है।

Open Market Operations कार्य कैसे करता है

इसका प्रयोग प्रथम विश्व युद्ध के बाद से होने लगा है। इससे पहले केबल bank rate से ही काम लिया जाता था। बाजार में money की मात्रा व्यापारिक जरुरतों से कम हो जाती है तो credit निर्माण की जरूरत होती है। तब Central bank open market में Securities खरीदता है। 

इससे चलन की अधिक मात्रा जनता के पास आ जाती है। जनता की रुपये की कीमत बढ़ जाती है तथा एक साथ चीजों की कीमत बढ़ने लगती है। जनता की आमदनी बढ़ती है तो bank Deposits भी बढ़ते हैं। कीमतों में अधिक वृद्धि के कारण उत्पादक को अधिक लाभ होता है, तब credit money की मांग बढ़ने लगती है। 

इसका result यह होता है कि Market में money की मात्रा बढ़ जाती है और credit का विस्तार होता है। इसके विपरीत जब money की मात्रा Market में जरूरत से अधिक हो जाती है तथा credit को कम करने की जरुरत होती है तो central bank open market में Govt Securities को बेचने लगते हैं। लोग Bank से रुपये निकालकर तथा अपने दिए हुए loan को वापस लेकर इन Securities को खरीदते हैं। इसका असर यह होता है कि बाजार में money की मात्रा घटती है और नगद कोषों की कमी होने के कारण Banks को अपनी credit money को कम करने के लिए लाचार होना पड़ता है। 

इसका प्रयोग maximum Bank rate के साथ ही उसको अधिक कामयाब बनाने के लिए किया जाता है। Bank rate का प्रभाव अधिक समय पर होता है, परन्तु open market की क्रिया द्वारा तुरंत प्रभावित होता है तथा इसमें Short term तथा long term दोनों rates पर एक ही साथ असर पड़ता है।

Open Market Operations की सफलता के नियम 

  1. Central bank के कार्यो के अनुसार Banks के Deposit में कमी या वृद्धि होनी चाहिये। यदि Securities को buy करने के लिए लोग रुपया नहीं निकालते या Securities को sell करके रुपया को Bank में जमा नहीं करते हैं तो वह तरीका गलत हो जायेगा।
  1. Banks के नकद Funds में हेर-फेर होने से उसी अनुपात में हेर-फेर होना चाहिए।
  1. Money की मात्रा में वृद्धि होने पर credit की मांग में वृद्धि होनी चाहिए। यदि उत्पादक अपनी ऋण लेने की नीति में हेर-फेर कर देते हैं। यह तरीका सफल नहीं होगा।
  1. Central Bank के पास buy-sell के लिये काफी Securities होनी चाहिये।
  1. Bank credit के चलन वेग (Velocity) में किसी प्रकार का आनुपातिक हेर-फेर नहीं होना चाहिये।

Open Market Operations की कुछ निम्नलिखित बातें

  1. Bank के नगट-कोषों में परिवर्तन के अनुरूप businessmen की Loan policy में परिवर्तन नहीं होने पर यह तरीका credit की मात्रा को प्रभावित नहीं कर सकता है।
  1. credit की मात्रा को प्रभावित करने वाले अन्य Factors के अनुकूल नहीं होने पर यह credit की मात्रा को प्रभावित नहीं कर सकता है।
  1. तेजी और मंदी के दिनों में यह तरीका काम नहीं करता है। 
  1. देश में Bank की हालत का विकास नहीं होने पर यह तरीका प्राय: लागू नहीं होता है। 
  1. देश में money बाजार संगठिन नहीं रहने पर तरीका सफल नहीं होता है।
  1. Central Bank के पास बिक्री योग्य Securities तथा खरीदने योग्य नगद-कोष की मात्रा तक ही यह अस्त्र काम करता है।

Conclusion

दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा आर्टिकल खुले बाजार के नीति क्या है?(Open market operations क्या है?) What is Open Market Operations in Hindi? के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी इसके लिए आपको और कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

अगर आपके मन में इस Article को लेकर कोई Doubt है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तो हमें Comment करके जरूर बताएं और अगर आपको हमारा यह Article अच्छा लगा तो हमें Comment जरूर करे ।

यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर Share करे ।

Leave a Comment