What is UTS Ticket Booking in Hindi? यूटीएस ऐप क्या है?

यदि आप अनारक्षित टिकट (Unreserved Ticket) के लिए रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर पर लंबी कतारों में लगे रहकर टिकट का इंतजार करते हैं तो आपको यह लेख पढ़ना चाहिए। यदि आप बिना किसी आसुविधा के सामान्य ट्रेन का टिकट ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं तो आपको यूटीएस मोबाइल टिकटिंग के बारे में जानना चाहिए आप यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के मध्यम से अपना बहुत ही किमती समय बचा सकते हैं। इसलिए प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए हमने यूटीएस ऑन मोबाइल से आप कैसे अपने लिए Online Ticket का बुकिंग कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से आसान भाषा में What is UTS Ticket Booking in Hindi हमने आपको बताने का प्रयास किया है।

UTS Mobile Ticketing App क्या है?

यूटीएस ऑनलाइन Unreserved Ticket Booking App का इस्तेमाल हम लोग साधारण रेल टिकट, प्लेटफार्म टिकट और सिग्नल टिकट बुकिंग करने के लिए उपयोग करते हैं। जनरल टिकट बुकिंग काउंटर (General Ticket Booking Counter) पर बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए भीड़ को कम करने के लिए और आम आदमी को सुविधा देने के उद्देश्य से भारतीय रेल ने इस ऐप को 2014 में लांच किया।

इसे रेलवे की Technical Department, Center of Railway Information System (CRIS) ने बनाया। यह एप्लीकेशन एंड्राइड, एप्पल और विंडोज प्लेटफार्म पर मुफ्त में उपलब्ध है। इस ऐप के माध्यम से आप किसी भी प्रकार के जगह का टिकट बहुत ही आसानी से बुक कर सकते हैं।

Full Form of UTS in Railway

U – Unreserved

T – Ticketing

S – System

Unreserved Ticketing System – अनारक्षित टिकट प्रणाली

> Financial Inclusion क्या है?

> Cooperative Bank क्या है?

> Reverse Mortgage क्या है?

ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें? (How to Book General Ticket Online Using UTS in Railway)

आज हम लोग इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि UTS App के माध्यम से हम लोग जनरल टिकट बुकिंग कैसे कर सकते हैं। वह भी घर बैठे आपको किसी भी काउंटर पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं है तो चलिए जानते हैं। How to Book Online Ticket?

  • सबसे पहले आप Play Store पर जाकर के UTS App Download कर लेंगे।
  • रेलवे UTS ऐप को ओपन करते ही  सबसे पहले आपको इस ऐप में Log In करना होगा। उसके लिए आपको ऊपर के राइट साइड में Log In का Option दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा।
  • इसमें आप अपना मोबाइल नंबर और अपना नाम भर लेंगे।
  • नाम डालने के बाद अपना एक पासवर्ड बना लेंगे, उसी पासवर्ड को यहां दोबारा से आपको कंफर्म करना होगा।
  • DOB डालने के बाद Terms & Conditions वाले बॉक्स पर टिक करेंगे और रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा और उस OTP को आपको अपने रेलवे UTS ऐप में Automatic वह ले लेगा उसके बाद UTS ऐप में आप रजिस्टर हो जाएंगे।
  • जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर ऐप में Log In होते हैं आपको कई तरह के Option उस ऐप में आपको देखने के लिए मिल जाएंगे।
  • Unreserved यानी चालू टिकट बुक करने के लिए Normal Booking ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
  • Normal Booking में आपको दो Option देखने को मिलते हैं – पहला Book & Travel (Paperless) और दूसरा Book & Print (Paper)
  • अगर Book & Travel (Paperless) आप Select करके अपना टिकट बुक करते हैं तो इंडियन रेलवे टिकट बुकिंग आपको इस प्रणाली का यह फायदा करती है कि आपको टिकट को प्रिंट करने की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने पर आप अपने Location से 5 किलोमीटर के अंदर के Radius में अब अपना टिकट बुक कर सकते हैं साथ ही इसमें किस स्टेशन से आप टिकट बुक करेंगे उसका लोकेशन उस स्टेशन के अंदर नहीं होना चाहिए अगर ऐसा होता है तो आपका टिकट बुक नहीं होगा।
  • अगर आप Book & Print (Paper) ऑप्शन Select करके टिकट बुक करते हैं तो इसमें कहीं से भी आप कहीं का ट्रेन टिकट काट सकते हैं लेकिन इसमें आपको अपने टिकट का Print Out आपको अपने साथ रखना होगा।
  • Depart From पर क्लिक करने के बाद आपके लोकेशन से 5 किलोमीटर के दायरे में जितने भी स्टेशन होंगे उनका एक लिस्ट आपके सामने आ जाए। 
  • उसके बाद Going to ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप जिस स्टेशन को सर्च कर रहे थे उसे सेलेक्ट करेंगे और उसके बाद आपको जहां जाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करेंगे। 
  • अगले स्क्रीन पर आपसे रूट की जानकारी पूछी जाएगी आपको अपना रूट सेलेक्ट करना है। 
  • इसके बाद जो Page आपको Display होगा वहां Adult में कितने लोग आपके साथ Travel करने वाले हैं उसे आप सेलेक्ट कर लेंगे आप Maximum 4 लोग एक बार में सेलेक्ट कर सकते हैं। अगर आपके साथ कोई बच्चा है तो उसे भी आप सेलेक्ट कर लेंगे। 
  • इसके बाद Train Type सेलेक्ट करना होगा कि आपकी तरह के ट्रेन में सफर करना चाहते हैं Express या Local 
  • बुक टिकट पर क्लिक करने पर Payment Type में आपको दो ऑप्शन देखने को मिलने वाला है पहला Wallet का और दूसरा Debit Card/ Credit Card/ Net Banking/ UPI का सुविधा अनुसार अपना Payment आप चुन लेंगे।
  • उसके बाद Get Payment के Option पर क्लिक करेंगे आपके सामने टिकट का Summary आ जाएगा। इसमें आपको टिकट का कुल किराया दिखाया जाएगा। उसके बाद टिकट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। 
  • Online Ticket Booking System कुछ देर Process होने के बाद आपके सामने Payment का ऑप्शन आ जाएगा। कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करके make payment पर क्लिक करेंगे। 
  • उसके बाद payment method करेंगे और अगर आप चाहते हैं कि Paytm Wallet के पेमेंट करें तो वह भी आप कर सकते हैं। पेमेंट का सारा डिटेल डालने के बाद आप उसे Pay कर देंगे।
  • इसके बाद आपके Bank से जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर होगा उस पर एक ओटीपी जाएगा। जिससे इस ऐप में डालने के बाद उसे Submit कर देंगे। Submit करते हैं रेलवे UTS से आप का जनरल टिकट बुक हो जाएगा।

> बेसल मानदंड क्या है और इसके कितने प्रकार है?

> पत्र मुद्रा क्या है? इसके कार्य,प्रकार और विशेषताएं क्या है?

> मुद्रास्फीति क्या है? इसके प्रकार, कारण और प्रभाव क्या है?

UTS Mobile App से आप क्या-क्या कर सकते हैं?

  1. उपनगरीय टिकट (SubUrban) की बुकिंग
  2. उपनगरीय टिकट (SubUrban) रद्द करना 
  3. Seasonal टिकट बुक करना और उसे Renew करना 
  4. Platform Ticket बुक करना 
  5. R – Wallet चेक करना R – Wallet का Surrender 
  6. User Profile Management देखना
  7. Booking History Check करना

यूटीएस ऑन मोबाइल एप्स के लाभ (Advantage of UTS On Mobile App)

  1. इस मोबाइल की सहायता से आप टिकट बुक कर सकते हैं और आपको काउंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  2. आपको यात्रा के दौरान अपने पास टिकट रखने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप अपना टिकट अपने मोबाइल में ही रख सकते हैं।
  3. इस ऐप को अपने मोबाइल में रखने से आपके समय की बचत भी होगी और आपको लाइन में लगकर अपना समय बर्बाद नहीं करना होगा।
  4. अगर आपने अपने टिकट बुक कर लिया है और इसी कारण से यदि आपको अपना यात्रा Cancel करना पड़ जाता है तो आप उस टिकट को Online Cancel कर सकते हैं।
  5. इस ऐप के माध्यम से आप रेलवे स्टेशन से अधिकतम 5 किलोमीटर और न्यूनतम 20 मीटर की दूरी से आप अपना टिकट बुक कर सकते हैं।
  6. अपने टिकट के किराया का भुगतान आप R-Wallet या UPI/ BHIM UPI App/ Debit Card/ Credit Card/ Net Banking/ Paytm और Mobikwik जैसे Payment Method देखकर करते हैं।
UTS Mobile App Helpline Number

UTS ऑन मोबाइल के लिए Customer Support में Rail Madad App के माध्यम से आप अपना Customer Support पा सकते हैं। यदि आप अपनी Complaint Number द्वारा दर्ज करना चाहते हैं तो आप 139 पर डायल करके अपनी समस्या का निदान पा सकते हैं।

Frequently Asked Questions
यूटीएस ऐप को कब लांच किया गया? 

उत्तर: 24 दिसंबर 2014

यूटीएस अधिकतम कितने किलोमीटर की दूरी तक काम करता है? 

उत्तर: 5 किलोमीटर

Conclusion

उम्मीद है कि यह Article UTS Ticket Booking in Hindi क्या होता है? क्या बारे में आपको संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको UTS Mobile App के बारे में कोई सवाल यह सुझाव देने हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकता और आपको अगर हमारा आर्टिकल पसंद आया तब हमारे आर्टिकल को Facebook, Google +, Twitter, पर शेयर जरूर करें।

इन्हें भी पढ़ें : 

Leave a Comment